/mayapuri/media/post_banners/8415fb00b062298862c6996f1fe421286591a09dc42231e8db36764bd3bc6edb.jpg)
बॉलिवुड आदाकार सुष्मिता सेन का नाम फिल्मी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है. सुष्मिता मात्र 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्ष बनी. सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज और विडियोज शेयर करती है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने इंस्टा लाइव सेशन किया. इस लाइव सेशन में उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी थे.
/mayapuri/media/post_attachments/fa526bf8739b95ea700b4f3a51a0445a8838e47f479bd64f9bbef6e957f44326.jpeg)
इंस्टा लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल से एक फैन ने पूछा कि वे दोनों कब शादी कर रहे हैं. इस सवाल का उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम अपने पड़ोसी से पूछकर बताते हैं. वैसे शादी के सवाल पर सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल का ये जवाब टालने वाली बात है. लेकिन फैन्स ने सुष्मिता और रोहमन के एक्सप्रेशन्स को जरूर एन्जॉय किया.
View this post on Instagram
इस वीडियो में सुष्मिता फ्लॉवरी टॉप पहने नजर आईं और रोहमन ब्लैक टीशर्ट और लोअर में नजर आये. इस लाइव सेशन में रोहमन सुष्मिता की तारीफ करते नजर आए.
सुष्मिता सेन के काम की बात करे तो हाल ही में वे वेब सीरीज ‘आर्या’ में नजर आईं थी. इस सीरीज में सुष्मिता सेन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. आखिरी बार वे बॉलीवुड फिल्म ‘नो प्रॉब्लम‘ में नजर आई. इसके बाद कुछ साल पहले सुष्मिता सेन बंगाली फिल्म ‘निरबाक’ में भी नजर आईं थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)