Advertisment

Suniel Shetty के दामाद क्रिकेटर KL Rahul हुए घायल, होने वाली है सर्जरी

author-image
By Sarita Sharma
New Update
suniel_shettys_son-in-law_cricketer_kl_rahul_is_going_to_undergo_surgery

क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि वह इस बार आईपीएल में हिस्सा नही ले रहे हैं. इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की अनाउंसमेंट से इंडियन क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं. इंडियन टीम ने उन्हें इंग्लैंड के ओवल में डब्ल्यूटीसी (WBC) फाइनल में नंबर 5 या 6 की जगह पर देखा था. यह उनकी आईपीएल लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए भी बड़ा झटका है. केएल राहुल के इन सभी टूर्नामेंट में भाग न लेने का कारण यह बताया कि वह अपनी दाहिनी जांघ की सर्जरी करवाने जा रहे हैं.   

मुंबई के एक 5-स्टार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)  ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एक ऐप का प्रामोशन कर रहे थें. जहां उन्होंने अपने दामाद केएल राहुल की चोट के बारे में पूछे जाने पर बताया कि  "राहुल की कल सर्जरी हो रही है. इसके लिए हमें आपकी शुभकामनाओं की ज़रुरत है." 

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, "इंडियन टीम में क्रिकेटरों का एक शानदार ग्रुप है उनके पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है. मुझे लगता है कि यह किसी और खिलाड़ी के लिए डब्ल्यूटीसी (WBC) फाइनल में पहुंचने और चमकने का मौका है. कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है."

इससे पहले केएल ने ट्वीट किया था कि "मेडिकल टीम के साथ विचार करने के बाद  यह निष्कर्ष निकाला गया है कि मैं जल्द ही अपनी जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. मेरा ध्यान आने वाले समय में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा." ‘’मुझे पता है कि यह काफी मुश्किल समय है लेकिन खुद को रिकवर करनें के लिए यह सही तरीका हैं’’. 

इसी के साथ क्रिकेटर ने यह भी कहा कि ‘’टिम का कप्तान होने के कारण मुझे वहां नही होने के कारण बहुत दुख हआ. लेकिन मुझे यकीन है कि लड़के वहां पहुचेगें और हमेशा की तरह अपना बेस्ट देंगे. मैं आप सभी के साथ हर खेल को किनारे से देखते हुए उनका हौसला बढ़ाऊंगा’’.

‘’मैं बहुत उदास हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं नीले रंग में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा मेरा फोकस और प्रायोरिटी रही है @indiancricketteam"

Advertisment
Latest Stories