/mayapuri/media/post_banners/eacb96b667a2fbf355413edb7ae53cac92839a82dff5dad16f34b79a6da6e4b7.jpg)
साल के सबसे बडे फिल्म फैस्टिवल में इस साल बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने पहली बार अपना डेब्यू किया हैं. इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान सनी पहले अपनी कातिल अदाओं से रेड कार्पेट पर अपना जल्वा बिखेर चुकी हैं.
सन्नी लियोनी ने हाल ही में कान्स के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया जिसमें एक्ट्रेस ने बेहद दिलकश अंदाज में नज़र आई. अपनी फिल्म कैनेडी के प्रीमियर के दौरान दूसरी बार सनी लियोनी बोल्ड पिंक साटेन गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक करती दिखाई दी. सनी लियोनी के साथ ‘कैनेडी’ (Kennedy) फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और को-एक्टर राहुल भट (Rahul Bhat) भी स्क्रीनिंग से पहले रड कार्पेट पर वॉक करते दिखे. तीनों ही कलाकार की रेड कार्पेट पर मुस्कुराकर दी गई पोज की तस्वीरें और वीडियों इंटरनेट पर छाई हुई है.
प्रीमीयर के लिए सनी लियोनी ने वन शोल्डर पिंग कलर का गाउन पहना हुआ था. इसके साथ एक ग्लैमरस मेकपअ के साथ अपने लुक को पूरा किया. बालों को एटरेक्टिव बनाने के लिए एक स्लीक बन में बांधा हुआ था और अपने लुक को सही एक्सेसरीज शानदार डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
THE TEAM OF KENNEDY AT THE GRAND PREMIERE 🤩✨🎬@anuragkashyap72@itsRahulBhat@SunnyLeone#Cannes2023#KennedyAtCannespic.twitter.com/ToRilBN2TE
— Iyan Amjad (@IyanAmjad) May 25, 2023
ट्विटर ने सनी लियोनी को 'कान्स 2023 (Cannes Film Festival 2023) में भारत का असली सौदा' बताया. साथ ही एक फैन ने रेड कार्पेट पर कान्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "देवी सनी लियोनी" वहीं दूसरे फैन ने कहां "उसके रूप को प्यार करो, सुरुचिपूर्ण और झंझट मुक्त." एक ट्विटर यूजर ने यह भी कहा, "मुझे पसंद है कि गुलाबी पोशाक में वह रेड कार्पेट पर कैसे बह रही है."
एक ट्विटर यूजर ने कान्स में सनी लियोनी के डेब्यू के लिए तारीफ की और कहा "सनी लियोनी के लिए क्या अविश्वसनीय उपलब्धि है. जब वह कान्स में रेड कार्पेट पर चलती हैं तो यह उन पर एक करारा तमाचा है, जिन्होंने उनका अपमान किया है.
GRAND PREMIERE OF KENNEDY AT CANNES WITH THE AMAZING TEAM 🤩✨🎬@anuragkashyap72@itsRahulBhat@SunnyLeone#Cannes2023#KennedyAtCannespic.twitter.com/JiFiZwtF0J
— Iyan Amjad (@IyanAmjad) May 25, 2023
फिल्म कैनेडी को कान्स 2023 में आधी रात को स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया गया. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर प्रीमियर से खुद की तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, "कैनेडी का वर्ल्ड प्रीमियर और मुझे इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता. मेरे और पूरी टीम के लिए ऐसा अद्भुत क्षण! साथ ही अनुराग कश्यप और राहुल भट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “मेरे करियर का अब तक का सबसे गौरवपूर्ण क्षण! इस पल के लिए शुक्रिया और इस अद्भुत प्रदर्शन में मुझे आपके साथ स्क्रीन साझा करने देने के लिए! आप दोनों को प्यार!"
https://www.instagram.com/p/CspmPTmKpFV/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले महीने, सनी लियोनी अपने पुराने एक्सपिरिएंस के साथ यह खुलासा किया था कि कैसे एक तनावपूर्ण ऑडिशन के बाद वह अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी का हिस्सा बनीं. साथ यह भी बताया कि अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के लिए जैसा रोल उन्हें निभाने को कहा और जो कुछ भी अलग करनें का मौका दिया. वैसा कुछ भी उन्हें अपनी पिछली फिल्मों के डायरेक्टर ने नही करने दिया. जिसके लिए सनी लियोनी ने अनुराग कश्यप का धन्यवाद किया.
https://www.instagram.com/p/Cspkg7uqfw7/?utm_source=ig_web_copy_link