/mayapuri/media/post_banners/feeefe0cd2fe7313e48cd67e61bfbffdda89c1b7e97b2f978fa59bf0228055cb.jpg)
सुष्मिता सेन ने कई सालों बाद एक बार फिर से किया कमबैक
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कई सालों बाद एक बार फिर से कमबैक किया है। सुष्मिता सेन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आर्या में काफी समय बाद एक जबरदस्त रोल में फैंस के सामने आने वाली हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस आर्या वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इतने लंबे समय बाद सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल उनके कमबैक से काफी खुश हैं। जिसके लिए रोहमन शॉल अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है।
खुशी का इजहार करने के लिए रोहमन ने शेयर किया वीडियो
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर सुष्मिता के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं इस वीडियो को महीनों से शेयर करना चाहता था! आखिरकार वो समय आ गया है। इस वीडियो की बैक स्टोरी बताता हूं। ये आर्या की शूटिंग के वक्त की बात है, जब मैं पहली बार आर्या के सेट पर गया था। मैं सुष को जानता हूं और वो आर्या के कैरेक्टर में ढल जाएगी इसमें मुझे कोई शक नहीं था। तो जब मैंने उसे पहली बार परफॉर्म करते देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टर के तौर पर उसकी असली ताकत से अनजान था।'
तुम्हारे बिना ये नहीं कर पाती
रोहमन शॉल ने आगे लिखा, '@sushmitasen मैंने तुम्हें आर्या बनते देखा है, मैंने तुम्हें आर्या को अपनी आत्मा देते देखा है और अब मैं फाइनली कह सकता हूं कि मैंने आर्या को दुनिया पर राज करते देखा है। इस शानदार महिला के आगे सर झुकाता हूं। आर्या को पॉजिटिव फीडबैक देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हैट्स ऑफ टू टीम आर्या।' वहीं, सुष्मिता सेन ने भी रोहमन की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे लिए तुम्हारा अंदाज एकदम अलग है @rohmanshawl मेरी ताकत, मेरा प्यार और मेरे जिगरी दोस्त...मेरा हाथ थामे रखने के लिए थैंक्यू...तुम्हारे बिना ये नहीं कर पाती और हां आई लव यू।'
ये भी पढ़ें- अली अब्बास जफर बनाएंगे 4 सुपरहीरो फिल्म, पहली में होंगी कैटरीना कैफ