Wrestlers Protest: Swara Bhasker-Sonu Sood ने किया पहलवानों का समर्थन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Swara Bhasker and Sonu Sood

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ भारतीय पहलवानों (Wrestlers Protest) का विरोध जारी है. वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और सोनू सूद ( Sonu Sood) का रिएक्शन सामने आया है. स्वरा भास्कर और सोनू सूद ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण  (Brij Bhushan Sharan Singh) शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बात की है. टॉप पहलवान जैसे संगीता फोगट, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई अन्य लोग विरोध का हिस्सा हैं.

सोनू सूद ने किया पहलवानों का समर्थन (Sonu Sood support protesting wrestlers)

https://twitter.com/SonuSood/status/1651829932522373122

आपको बता दे कि सोनू सूद ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बात की.  सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देश के खिलाड़ी अन्याय के ख़िलाफ़ कुश्ती की जंग जीतेंगे ज़रूर. जय हिन्द".

स्वरा भास्कर ने एथलीटों का किया समर्थन (Swara Bhasker support protesting wrestlers)

इस बीच शुक्रवार को ट्विटर पर स्वरा भास्कर ने एथलीटों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए एक वीडियो संदेश साझा किया और लिखा, “शर्मनाक है कि हमारे टॉप अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है. #IStandWithMyChampions. बर्खास्त करें और जांच करें #BrijBhushanSharanSingh”. बता दें विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन में बॉलीवुड हस्तियों के अलावा कई ओलंपिक पदक विजेता भी उतरे हैं. इनमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं.

Latest Stories