/mayapuri/media/post_banners/2eae539a56c8cecc279af9fcccf7c09f111b4ab4b6649c5fd13e910c82e7cb6c.jpg)
Taapsee Pannu On Kangana Ranaut: बॉलीवु एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और कंगना रनौत (kangana ranaut) के बीच किसी न किसी को लेकर आपस में बहस करती रहती हैं. वहीं दो साल पहले कंगना और तापसी के बीच अच्छी जुबानी जंग देखने को मिली थी. जहां कंगना ने तापसी को 'सस्ती कॉपी' बताया तो वहीं तापसी ने कंगना को डबल फिल्टर इस्तेमाल करने की सलाह दी. अब एक बार फिर तापसी से कंगना के बारे में पूछा गया. एक्ट्रेस द्वारा दिया गया रिएक्शन चर्चा में है.
तापसी पन्नू ने कंगना रनौत के लिए कहीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/839af95431affd1f482426a1157c29c1622f5a5cd7e85acee26698a3fd422db8.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी से 'सस्ती कॉपी' वाले बयान के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि "मैं वास्तव में इस बयान के बारे में क्या कह सकती हूं. अब मुझे बुरा भी नहीं लगता. सच में, मुझे नहीं पता". इसके साथ ही तापसी याद करते हुए कहती हैं, "मैं उनसे 'पिंक' की स्क्रीनिंग पर मिली थी, जब मैं इंडस्ट्री में नई थी. मैंने उन्हें एक मेहमान की तरह 'हैलो' कहा और उन्होंने 'थैंक यू' कहा. अगर वह मेरे सामने आती हैं तो मैं उनसे बात करूंगी. चेहरा नहीं हटाउंगी . मुझे उनसे कोई समस्या नहीं है. पहले तो मैं चौंक गई, क्योंकि वह एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. यहां तक ​​कि जब उन्होंने मुझे सस्ती कॉपी कहा, तब भी मैंने इसे तारीफ के तौर पर लिया”.
इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी
/mayapuri/media/post_attachments/e1de5f25a270d9bd462a163def82890e9cbc22c22eb3f583478d82bcaf429647.jpg)
बता दें कि तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टॉलीवुड से की थी और 2013 में आई कॉमेडी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस बीच, तापसी पन्नू शाहरुख खान की 'डंकी' में नजर आएंगी, इसके अलावा उनकी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी पर्दे पर आएगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)