Tere Ishq Mein Ghayal: Ayub Khan ने शो में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tere Ishq Mein Ghayal Ayub Khan

Tere Ishq Mein Ghayal Latest Update: 'गुड़ से मीठा इश्क', 'जासूस बहू', 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' जैसे टीवी शो के लिए जाने जाने वाले लोकप्रिय एक्टर अयूब खान (Ayub Khan) वीर (करण कुंद्रा) और अरमान ( गशमीर महाजनी) के सख्त और निरंकुश पिता विक्रम ओबेरॉय ( Vikram Oberoi) की भूमिका निभा रहे हैं.

सीरीयल 'तेरे इश्क में घायल' के बारे में बोले अयूब खान

सीरीयल 'तेरे इश्क में घायल' के बारे में बात करते हुए अयूब खान कहते हैं कि, ''यश और ममता पटनायक के शो 'तेरे इश्क में घायल' (Tere Ishq Mein Ghayal) में विक्रम ओबेरॉय की भूमिका के लिए मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं अभिभूत हूं. मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिसका पैमाना महत्वाकांक्षी है और जो फैंटेसी स्पेस को मजबूत करना चाहता है.

अयूब खान ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात

अयूब खान ने शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि “मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, विक्रम ओबेरॉय एक जिद्दी पिता है, जिसके कई राज हैं. मैंने अपने किरदार में गहराई और प्रामाणिकता लाने की कोशिश की है. मैं यह देखकर रोमांचित हूं कि दर्शक मेरी एंट्री से प्लॉट में लाए गए नए मोड़ का आनंद ले रहे हैं. मैं इस शो के माध्यम से भविष्य में दर्शकों का और अधिक दिलचस्प पलों के साथ मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं".

Latest Stories