Advertisment

The Crown सीरीज़ के सिर पर छा गये एमी अवार्ड्स के सारे ताज

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
The Crown सीरीज़ के सिर पर छा गये एमी अवार्ड्स के सारे ताज
New Update

बीते दिनों लॉस अन्जेल्स में हुए 73वें एमी अवार्ड्स समारोह में  ड्रामा सीरीज़ द क्राउन का जलवा रहा. इस सीरीज़ ने एक या दो नहीं बल्कि 7 अवार्ड्स अपने नाम किए. क्वीन एलिज़िबिथ सेकंड के रोल के लिए एक्ट्रेस ओलिविया कोलमन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. इसके अलावा लेखन, निर्देशन और एक्टिंग की लगभग सभी केटेगरी में द क्राउन का जलवा रहा. इस लिस्ट में राइटर पीटर मॉर्गन के साथ सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए गिलियन एंडरसन ने भी अवार्ड जीता वहीं सपोर्टिंग एक्टर के लिए टोबियास मेंजिस और बेस्ट एक्टर के लिए जोश ओ कोनोर को भी अवार्ड मिला.

ज्ञात हो कि एमी अवार्ड्स ऑस्कर अवार्ड्स के बाद सबसे विश्वसनीय माने जाते हैं. एमी अवार्ड्स के लिए एक से बढ़कर एक कलाकार अपना दांव खेलते हैं.

द क्राउन के साथ-साथ टेड लासो सीरीज़ भी चार अवार्ड्स लेने में कामयाब रही.

हालांकि टाइटैनिक फेम मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन के लिए केट विंसले नोमिनेट तो हुईं पर उन्हें अवार्ड न मिल सका.

द क्राउन का चौथा सीजन 2020 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है. यह पीरियड ड्रामा सीरीज़ है और यह एक प्ले ‘द ऑडियंस’ पर बेस्ड है. आप इसके चारों सीजन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

The Crown सीरीज़ के सिर पर छा गये एमी अवार्ड्स के सारे ताज

#Emmy Awards #the crown
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe