डिज़्नी अमूमन अपनी एनिमेटेड सीरीज़ और शोज़ के लिए वर्ल्ड फेमस है। लेकिन इसमें अबतक भारतीय पृष्ठभूमि पर अनिमेशन बनाने में कोई खास मेहनत नहीं की गई थी। ओवर ऑल देखें तो भी आपको लोटपोट के मोटू-पतलू और ऐसे गिने चुने शोज़ के अलावा कोई बहुत पॉपुलर इंडियन 3डी एनिमेटेड शो नहीं मिलेग। मगर डिज़्नी के लेजन्ड ऑफ हनुमान में न सिर्फ एनीमेशन पर बहुत मेहनत की गई है बल्कि कहानी और संवादों पर भी अच्छा काम किया गया है। शायद यही वजह है कि ये शो लोगों को इतना पसंद आ रहा है।
इस शो की बात करें तो इसके रचिएता शरद देव्रंजन, जीवन कंग और चरुवी अग्रवाल हैं और इसमें मुख्य हनुमान जी के संवाद दमनदीप सिंह बगान ने दिए हैं।
यह शो हिंदी, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रसारित हो रहा है। इसे अब तक कई करोड़ दर्शक मिल चुके हैं।
इस शो के पहले सीजन में 13 एपिसोड थे, वहीँ दूसरा सीजन इसी शुक्रवार 6 अगस्त से स्ट्रीम होने वाला है.
मज़े की बात ये भी है कि इस शो का नैरेशन बाहुबली फेम, दमदार आवाज़ के मालिक शरद केलकर ने किया है.
शो के बाकी वौइस् आर्टिस्ट निम्नलिखित हैं –
संकेत म्हात्रे श्री राम जी की आवाज़ बने हैं
लक्ष्मण जी की आवाज़ रिचर्ड जोएल ने दी है
विक्रम चतुर्वेदी सुग्रीव बने हैं
पुष्कर विजय ने अंगद के लिए आवाज़ दी है
बाली की आवाज़ साहिल वैद बने हैं
भारतीय इतिहास से जुड़ी इस बेहतरीन सीरीज़ को 7 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुज़ुर्ग तक देख सकते हैं.