वरुण धवन और सारा अली खान की कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' साल 2021 में इस दिन थिएटर में होगी रिलीज By Chhaya Sharma 07 Jul 2020 | एडिट 07 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर वरुण धवन और सारा अली खान की 'कुली नंबर वन' रीमेक की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन होगी रिलीज कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद हो गए। इसके बाद कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई है। जिन निर्माताओं को अपने नुकसान की भरपाई करने की जल्दी थी उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्मों को बेच दिया है। इसी बीच खबर थी कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर-1 भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। इस बारें में फिल्म मेकर्स खुद सामने आए और बताया कि फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए साल पर होगी रिलीज बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी चर्चा हुई। आखिरकार सभी ने सहमति से फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज करने का फैसला किया। रिपोर्ट के अनुसार अब इसे 1 जनवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले 'कुली नं 1' फिल्म को 1 मई को रिलीज किया जाने वाला था मगर लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया। ? बता दे ,कुली नंबर वन 90s की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। 'कुली नंबर 1' रीमेक फिल्म की शूटिंग बैंकॉक और मुंबई में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी का प्लॉट पहले जैसा रखा गया है। फिल्म में दो लड़कियों के बीच फंसे एक कुली की कहानी को दिखाया जाएगा। ये फिल्में भी होगी थिएटर्स में रिलीज कुली नंबर -1 के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' को भी अब थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। जी हां, दीवाली के खास मौके पर 'सूर्यवंशी' को रिलीज किया जाएगा और क्रिसमस पर '83' रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन की मैदान भी अगले साल अगस्त तक टल गई है। ये भी पढ़ें– खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज #वरुण धवन #ranveer singh #akshay kumar #Sara Ali Khan instagram #varun dhawan insagram #कुली नंबर 1 #Sooryvanshi #sara ali khan or varan dhawan images #Sara Ali Khan #movie realease on 2021 #coolie no 1 poster #coolie no 1 remake star cast #coolie no 1 release date #coolie no 1 images #coolie no 1 coolie no1 release on new year 2021 #David Dhawan #film 83 #Karisma Kapoor #रिलीज #Ajay Devgan #govinda हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article