Advertisment

Tina Turner Death: दिग्गज सिंगर Tina Turner का 83 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tina Turner Death

Tina Turner Death: हॉलीवुड (Hollywood) इंडस्ट्री की दिग्गज  सिंगर टीना टर्नर (Tina Turner)  का 83 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना टर्नर लंबी बिमारी (Tina Turner Death) से जूझ रही थी. टीना टर्नर के निधन पर हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक (Tina Turner Dies) की लहर हैं. 

लंबी बिमारी से जूझ रही थी टीना टर्नर (Tina Turner Passes Away)

https://www.instagram.com/p/Csouw_FN68M/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दे सिंगर टीना टर्नर के निधन की खबर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर  शेयर की गई. इस खबर को शेयर करते हुए लिखा गया कि, "यह बहुत दुख के साथ है कि हम टीना टर्नर के निधन की घोषणा करते हैं. अपने संगीत और जीवन के प्रति असीम जुनून के साथ, उन्होंने दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध किया और कल के सितारों को प्रेरित किया. आज हम एक प्रिय मित्र को अलविदा कहते हैं, जो हमें अपना सबसे बड़ा काम छोड़ गई है: उसका संगीत. हमारी सारी हार्दिक संवेदना उसके परिवार के लिए निकल जाती है. टीना, हम आपको बहुत याद करेंगे".

टीना टर्नर ने तोड़े सफलता के सारे रिकॉर्ड  (Tina Turner Song) 

टीना टर्नर की तबीयत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं थी. साल 2016 में टीना को बॉवेल कैंसर डायग्नोस हुआ था. एक साल बाद यानी 2017 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. 26 नवंबर 1939 को जन्मी टीना ने अपने करियर की शुरुआत 60 के दशक में की थी. टीना टर्नर का पहला गाना 'ए फ़ूल इन लव' था, जिसे उन्होंने अपने पूर्व पति इके के साथ गाया था. इसने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Advertisment
Latest Stories