/mayapuri/media/post_banners/220755283934509d176f2d30b69289b6a130f3c2bb704c361a7acc13be5c1246.jpg)
संजय दत्त की परवरिश पर यूज़र ने उठाए सवाल, त्रिशाला ने भी दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपनी तस्वीरों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। त्रिशाला दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी है और उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर त्रिशाला के लाखों फॉलोअर्स हैं। त्रिशाला जब भी कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो वो चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में जब एक शख्स ने संजय दत्त के पालन-पोषण को लेकर सवाल उठाए तो त्रिशाला ने उसे करारा जवाब दिया।
त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीर
/mayapuri/media/post_attachments/39444341f5aea1bb98fac85a0ced11ab15cf292ff3f65edb3cbfef9e3b7a509c.jpg)
Source - Youtube
दरअसल त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की थी। इस पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं यह देखकर हैरान और निराश हूं। आप खुद एक डॉक्टर हैं। न्यूयॉर्क में अमेरिका के 40% कोरोना संक्रमित केस हैं। और ऐसे में आप मास्क लगाने की जगह इतने छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर खड़ी हैं। आप उन लोगों के लिए क्या उदाहरण पेश कर रही हैं जो आपको फॉलो करते हैं। आप क्या चाहती हैं कि आपके पिता भी आपके लिए उसी तरह रोए जैसे आप अपने ब्यॉयफ्रेंड के गुजर जाने बाद रोई थीं।' इसके अलावा यूजर ने इस पोस्ट में ही संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा, 'यही सिखाया आपने? यही तालीम दी है आपने? जिसमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है? मतलब से बाहर जाकर बोल रहा हूं शांति से आराम करें।'
यूज़र को दिया करारा जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/2468bdf237ef02e4da7a89065562e2fe8f6f29c42998d2dde4b4600d7288df4e.png)
Source - OBN
इस कमेंट को देख त्रिशाला दत्त भड़क गई और उन्होंने इस पर जवाब देते हुए लिखा, 'आप मुझे सामान्य ज्ञान समझा रहे हैं? अगर आपने कैप्शन पढ़ा होता तो आपको कुछ सामान्य ज्ञान मिल जाता। TBT का मतलब है इस तस्वीर को बहुत पहले खींचा गया है। यह आज नहीं ली गई। अपने तथ्यों को सही रखें और मेरे पेज पर आकर फालतू बातें करने से पहले कैप्शन को ढ़ग से पढ़ें। और खैर मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अच्छी कोशिश थी।' हालांकि बाद में त्रिशाला ने अपनी इस तस्वीर को डिलीट कर दिया। और उसके बाद से ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट शो हो रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/8578f79a492ff13d18151b30fa253b445abefe92e8cb3d5bf0a10734ca9be02f.jpg)
Source - Youtube
कुछ दिन पहले ही त्रिशाला ने अपनी मां ऋचा शर्मा के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। त्रिशला का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। फिलहाल त्रिशाला अभी न्यूयॉर्क में ही रहती हैं। त्रिशाला का अपने पिता संजय दत्त के साथ बहुत करीबी रिश्ता है।
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही त्रिशाला के ब्वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। साथ ही सोशल मीडिया पर कई भावुक पोस्ट किए थे।
और पढ़ेंः फरहान अख्तर की तूफान में दिखेगा उनका सबसे पावरफुल अवतार, कर रहे हैं कड़ी मेहनत
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)