Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में शीजान खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आज भी शीजान को जमानत नहीं मिल सकी. तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जेल में बंद शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप का विरोध किया है. उन्होंने शीजान को जमानत पर रिहा करने के लिए अदालत से अपील की है. खान (28) की ओर से पेश अधिवक्ता शरद राय ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएम देशपांडे के सामने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह दलील दी.
जमानत याचिका पर सुनवाई 2 मार्च को होगी (Tunisha Sharma Suicide Case)
तुनिषा आत्महत्या मामले में दिसंबर से जेल में बंद शीजान खान को अब तक कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी. कोर्ट के सामने अपनी बात रखते हुए शीजान के वकील ने कहा कि पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
तुनिषा शर्मा ने किया था सुसाइड
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनकी मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी मां ने भी शेजान पर धोखा देने का आरोप लगाया. कहा जा रहा था कि ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही थीं.