Advertisment

Booo Sabki Phategi Trailer: मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर की पहली वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ का ट्रेलर रिलीज़

author-image
By Sangya Singh
New Update
Booo Sabki Phategi Trailer: मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर की पहली वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ का ट्रेलर रिलीज़

लम्बे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे तुषार कपूर और ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। तुषार कपूर को आखिरी बार फिल्म गोलमाल अगेन में देखा गया था। वहीं मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड और भारत दोनों ही छोड़े काफी लंबा समय बीत चुका है। अब खबर है कि तुषार कपूर की बहन और टीवी क्वीन एकता कपूर जल्द ही अपनी एक नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं।

Advertisment

एकता कपूर की इस वेब सीरीज का नाम है ‘बू सबकी फटेगी’। इस सीरीज में तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत एक साथ नजर आने वाले हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज होगी, जिसमें तुषार और मल्लिका शेरावत के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सीरीज के फर्स्ट लुक के साथ ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस सीरीज में मल्लिका शेरावत हसीना नाम की लड़की का किरदार में नज़र आएंगी।

Advertisment
Latest Stories