तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य का जन्मदिन फुटबॉल थीम पार्टी के साथ मनाया
गोलमाल एक्टर तुषार कपूर 2016 में आईवीएफ की सहायता से एक प्यारे से बेटे के सिंगल पैरेंट बने थे.वैसे तो तुषार मीडिया से काफी दूर रहते हैं लेकिन अपने बेटे के जन्मदिन मौके पर उन्होंने ये खूबसूरत पल मीडिया के साथ भी साझा किया.