ऋषि कपूर और इरफान खान की याद में म्यूजिकल ट्रिब्यूट देंगे टीवी सितारे, जानें कब देख सकेंगे आप
| 08-05-2020 3:30 AM No Views

ऋषि कपूर और इरफान खान को टीवी और फिल्म इंडस्ट्री देगी श्रद्धांजलि, कलर्स टीवी करेगा वर्चुअल म्यूजिकल कंसर्ट
बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत कलाकार ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए टेलीविजन जगत के कई कलाकार एक वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक साथ शामिल होंगे। इस कंसर्ट का नाम रखा गया है दर्द-ए-दिल। इसमें कई टीवी कलाकार दोनों हस्तियों को याद करती हुई नजर आएंगी। जिसमें भारती सिंह, मनीष पॉल, हिना खान, अर्जुन बिजलानी, देवोलिना भट्टाचार्जी, सुखविंदर सिंह और आदित्य नारायण सहित तमाम मशहूर सितारे नजर आएंगे।कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा म्यूजिकल कंसर्ट
? इरफान खान और ऋषि की मौत पर फिल्म और मनोरंजन जगत सदमे में है। दोनों दिवगतों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस बीच कलर्स टीवी 10 मई को उनकी याद में म्यूजिकल कंसर्ट करने जा रहा है। दिन के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक दिखाया जाने वाला वर्चुअल कंसर्ट को नाम दिया गया है दर्द-ए-दिल। 5 बजे के बाद शाम में फिर दोबारा कंसर्ट का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दर्द-ए-दिल कंसर्ट की झलक पेश की है, जिसमें हिना खान दीवाना फिल्म का गाना गाकर उनको याद कर रही हैं।घरों में ही की गई हैं शूटिंग

Source - Instagram
शो से जुड़े एक शख्स ने बताया, “लॉकडाउन के कारण दोनों दिवंगतों को सम्मान नहीं दिया जा सका था। ये कंसर्ट उनकी विरासत को याद करने के लिए आयोजित किया गया है।” उन्होंने बताया कि म्यूजिक दिलों को जोड़ने का एक माध्यम है इसलिए उम्मीद है कि उनके फैंस शो के माध्यम से उन्हें सम्मान दे सकेंगे। कार्यक्रम की सभी शूटिंग कलाकारों ने अपने-अपने घरों में रहकर ही की है।