Advertisment

अनजान शख्स ने की बिग बी की मौत की कामना तो अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में कहा - 'ठोक दो…'

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
अनजान शख्स ने की बिग बी की मौत की कामना तो अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में कहा - 'ठोक दो…'

तमतमाए अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में ट्रोलर को सुनाई खरी-खरी

बिग बी को शायद ही कभी इतना गुस्से में किसी ने देखा होगा। स्क्रीन पर भले ही इन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से जाना जाता है। लेकिन असल जिंदगी में ये बेहद ही शांत हैं। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला है। जब अचानक से उन्हें मैसेज मिला 'I hope you die with this Covid' तो अमिताभ बच्चन भड़क उठे और फिर उन्होंने ट्रोलर की क्लास ही लगा दी।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर उतारा गुस्सा

Advertisment

जब किसी अज्ञात शख्स का ऐसा मैसेज बिग बी को मिला तो उन्होंने लिखा - 'मिस्टर अज्ञात, आपने अपने पिता का नाम तक नहीं लिखा, क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका बाप कौन है, या तो मैं जिंदा रहूंगा या मर जाऊंगा। अगर मैं मर गया तो तुम एक सेलेब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास नहीं निकाल पाओगे। क्योंकि जिस अमिताभ बच्चन पर आपने कटाक्ष किया, तब वो जिंदा नहीं रहेगा। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से मैं बच गया तो फिर तुम लोगों के गुस्से का तूफान झेलोगे, मेरी तरफ से नहीं बल्कि मेरे 90 मिलियन फॉलोअर्स की तरफ से, और ये जान लो कि ये दुनिया भर में हैं, हर कोने में, ईस्ट से लेकर वेस्ट तक, नॉर्थ से लेकर साउथ तक और ये केवल इस पेज की ईएफ यानी एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है।'

अपने ही अंदाज़ में सिखाया सबक

अमिताभ बच्चन ने ना केवल अपने गुस्से का इज़हार किया बल्कि अपने ही अंदाज़ में उस शख्स के लिए आगे लिखा - 'मारीच, अहिरावन, महिषासुर, असुर, उपनाम हो तुम;  हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे, जान लो इतना कि अब तुम ही केवल समाज की आवाज ना हो;  चरित्र हीन, अविश्वासी, श्रद्धा हीन, लीचड़ तुम हो; जलो गलो पिघलो, बेशर्म, बेहया, निर्लज्ज, समाज कलंकी.'

18 दिन से अस्पताल में हैं अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि 11 जुलाई को बिग बी में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तभी से वो अस्पताल में ही हैं। उन्हें 18 दिन बाद भी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन ठीक होकर घर लौट चुकी हैं। लेकिन अमिताभ और अभिषेक अभी अस्पताल में ही हैं।

और पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केसः दिवंगत अभिनेता के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर कराई दर्ज

Advertisment
Latest Stories