Advertisment

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में 'रक्तांचल' और 'काली 2' भी है शामिल

author-image
By Chhaya Sharma
Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में 'रक्तांचल' और 'काली 2' भी है शामिल
New Update

Upcoming Web Series: क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, इस वीकेंड आने वाली हैं ये जबरदस्त वेब सीरीज

कोरोना के कहर के चलते देश भर में दो महीने से लॉकडाउन जारी है। कोरोना का असर सिनेमा पर भी पड़ा है और शूटिंग ठप पड़ गई है। घर पर लंबे वक्त तक खाली बैठने की वजह से लोग अब ओटीटी प्लेटफार्म की ओर रुख करने लगे हैं। यही वजह है कि इस लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने खूब कमाई की है। और वो लगातार अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज कर रहा है। इस हफ्ते भी आपकी बोरियत मिटाने के लिए ये ओटीटी प्लेटफार्म तैयार है। तो आइए आपको बताते हैं इस वीकेंड (Upcoming Web Series) पर आपके लिए कौन - कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं...

रक्तांचल (raktanchal mx player)

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में

Source - Amazon

इस हफ्ते दर्शकों के इंतज़ार में कई वेब सीरीज (Upcoming Web Series) तैयार हैं। उसमे से पहले नंबर पर आती है रक्तांचल। रक्तांचल के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज काफी सुर्खियां बटोर रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह क्राइम बेस्ड स्टोरी पूर्वी उत्तर प्रदेश की है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में अपराधों का बादशाह वसीम खान पहले से ही गद्दी संभाले हुए हैं। उसका सिंहासन तब हिल जाता है जब उसके साम्राज्य में विजय सिंह नाम का एक दूसरा युवा अपराधी आ जाता है। विजय वसीम के साम्राज्य में आकर उसे ही चुनौती देता है।

पोनमागल वंधाल(ponmagal vandhal)

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में

Source - Pinterest

पोनमागल वंधाल जेजे फ्रेड्रिक के लेखन और निर्देशन में बनी एक लीगल ड्रामा तमिल फिल्म है जो 29 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। दक्षिण सिनेमा की जानी- मानी एक्ट्रेस ज्योतिका इस फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएँगी। जो वकील के किरदार में एक हत्या के केस को लड़ती हैं।

गोलकेरी (Golkeri)

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में

Source - Youtube

गोलकेरी एक गुजराती फिल्म है जो 2017 में आई मराठी फिल्म 'मुरांबा' की रीमेक है। इस फिल्म में एक्टर सचिन खेडेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने दो साल पुराने रिश्ते को एक रात में ही खत्म कर देता है। हालांकि उनके परिवार उन दोनों को साथ लाने की भरपूर कोशिश करते हैं।

काली - सीजन 2 (Kaali 2 )

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में

Source - Pinterest

वेब सीरीज काली - सीजन 2 एक मां की कहानी है जो बताती है कि एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है? सीरीज का पहला सीजन बंगाली भाषा में आया था लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माता अब इसके दूसरे सीजन को हिंदी में भी रिलीज कर रहे हैं। इस सीरीज में पाओली डैम, राहुल बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी बने अभिषेक की वजह से इस सीरीज को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है।

केनी सेबेस्टियन: द मोस्ट इंट्रस्टिंग पर्सन इन द रूम (Kenny Sebastian: The Most Interesting Person In The Room)

Upcoming Web Series: लॉकडाउन में आपकी बोरियत मिटाने आ रही हैं ये वेब सीरीज , लिस्ट में

Source - Youtube

नेटफ्लिक्स अपने स्टैंड अप कॉमेडी शोज़ से हमेशा अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर देता आया है। इस शो से पहले वह 'कनन गिल- योर्स सिंसियरली' शो रिलीज कर चुका है। अब वह केनी सेबेस्टियन के साथ वापस आ रहा है। केनी इस स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले साधारण कामों को असाधारण रूप से पेश करेंगे।

और पढ़ेंः सुपरहिट कर्मा जैसी फिल्म में कभी नूतन संग किया था काम…आज ओल्ड एज होम में बची कुची ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं एक्टर सतीश कौल!

#Zee 5 Web series #Paatal Lok #Upcoming Web Series #(Kenny Sebastian: The Most Interesting Person In The Room) #amazon proime video #golkeri #kaali 2 #Netflix Web Series #ponmagal vandhal #raktanchal real story #raktanchal realise date #raktanchal review #raktanchal star cast #Upcoming Web Series this weekend
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe