/mayapuri/media/post_banners/9d2ace43131c8a4b7104994d072263dd2e0afc0678c33e20c7bb85c346d7ffcb.jpg)
Cannes Film Festival 2023: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को बॉलीवुड में चर्चा में किस तरह रहना है उन्हें अच्छी तरह मालूम है. आए दिन वह कुछ कहती है जो चर्चा का विषय बन जाता है. लेकिन इस बार उर्वशी अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं. उर्वशी रौतेला हर साल की तरह इस साल भी कांस में शिरकत के लिए पेरिस पहुंची हैं. लेकिन इस बार उर्वशी ने कांस में कुछ अलग ही कमाल कर दिखाया है. दरअसल उर्वशी इस बार कांस में अपने नेकपीस के लिए ट्रोल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CsUrpudoXls/
आपको बता दें कि हर साल उर्वशी अलग अलग डिजाईनर लुक में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उनके लुक को हर बार ऑडियंस ने पसंद भी किया है. मंगलवार को उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर कांस फिल्म फेस्टिवल से तस्वीरें साझा की. उर्वशी ने कांस के लिए गुलाबी रंग का गाउन पहना था. फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा है " 76वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड कारपेट ओपनिंग". हालांकि कुछ फैंस को उर्वशी का ओवर-द-टॉप आउटफिट पसंद आया लेकिन कुछ फैंस ने उनके नेकपीस को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
https://www.instagram.com/p/CsUxzEhonA-/
उर्वशी के नेकपीस को लेकर फैंस ने लिखा " गले में चिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोड़ कर ऐसे भागोगे आप" आगे एक और फैंस ने टिप्पणी की "मैं उस छिपकली के हार को नहीं देख सकता... इतना जंगली" आगे उर्वशी के नेकपीस का मजाक उड़ाते हुए कमेन्ट आया "उसके गले में क्या है?", हालांकि कुछ फैंस ने उर्वशी के लुक की तारीफ़ भी की एक ने लिखा "कमाल कर दिया आपने, बहुत अच्छा लुक", एक ने कमेन्ट किया " तो आखिरकार @urvashirautela कान में फिर से इतिहास रच रही हैं".
https://www.instagram.com/p/CsUsMxeIieC/
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही परवीन बॉबी की बायोपिक में काम करने वाली हैं. एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि करते हुए उर्वशी ने बताया" हां, आपने सही सुना है. मैंने आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया है और एक अभिनेत्री के रूप में परवीन बाबी बायोपिक का नेतृत्व करूंगी.मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल की वास्तव में आभारी हूं, क्योंकि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है और करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है."
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/d89d2f780872c6ee1464ee7496959453b52c109ca002091688f464e91a69f2f3.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/6e064802e9dc05efc3c00255d99b5505dc7ee784b133829bdada1320868aef3f.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/955dfb9dd092213fd50448f4933abd8ff3ec0b7cb4755c88a9026f7e0723dff7.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e87ed0358d6b1f705bd5919c84c07aa9a24f0f79d8c5d10d7395c7c91f28c2da.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/4a10e1bfc0dae1d31e2ca403b64f701f2674b9cbfede8a587fceb63043fb78fc.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)