अभिनेता विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर

author-image
By Sangya Singh
अभिनेता विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर
New Update

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज यानी 30 सितंबर को निधन हो गया। उनकी उम्र 78 साल थी। बता दें कि विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं।

विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का आइकॉनिक किरदार निभाया था। विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के रोल के लिए जाना जाता है।

विजू खोटे ने साल 1964 फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। ‘शोले’ फिल्म के अलावा उन्हें फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में उनके किरदार के लिए भी जाना जाता है।

आपको बता दें कि विजू खोटे की आखिरी फिल्म ‘जानें क्यों दे यारों’ थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। विजू ने इपने पूरे फिल्मी करियर में हिंदी और मराठी सिनेमा की लगभग 300 फिल्मों में काम किया था।

अभिनेता विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.

अभिनेता विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.

अभिनेता विजू खोटे का निधन, शोले में ‘कालिया’ के किरदार से हुए थे मशहूर आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#Viju Khote #sholay #Veteran Bollywood Actor #Viju Khote Passes Away
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe