मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन By Sangya Singh 02 Jul 2020 | एडिट 02 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया। उनकी उम्र 71 साल थी। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं, कुछ दिन पहले भी उन्हें बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कल देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने से शुक्रवार को सरोज खान का निधन हो गया। बता दें कि उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सरोज खान को गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस में दिक्कत होने की वजह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया था, जो निगेटिव आया। सरोज खान ने 2,000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की सरोज खान के परिवार से करीबी सूत्रों ने दावा किया था कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा था। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। आज मुंबई के मलाड के मालवाणी में उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि अपने लंबे करियर में सरोज खान ने 2,000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की है। अपनी कोरियोग्राफी के लिए उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका था। संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में डोला-रे-डोला गाने की कोरियोग्राफी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। नेशनल अवॉर्ड भी मिला था इसके अलावा माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के यादगार आइटम सॉन्ग एक-दो-तीन और साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट के सॉन्ग ये इश्क... के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। सरोज खान ने आखिरी बार करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म कलंक में तबाह हो गए गाने को माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किया था। ये भी पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस में अब संजय लीला भंसाली से भी होगी पूछताछ, भेजा गया समन #Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news #Mumbai #Saroj khan #choreographer #dies of cardiac arrest #सरोज खान #सरोज खान का निधन #Saroj Khan Death News #Saroj Khan Death Died #Saroj Khan Dies #Saroj Khan Dies Of Cardiac Arrest हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article