विक्की कौशल-राजकुमार राव की सोसाएटी में कोरोना पॉजिटिव मिली 11 साल की बच्ची, बिल्डिंग सील By Sangya Singh 20 Apr 2020 | एडिट 20 Apr 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बीएमसी ने सील की विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसमें से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है। अबतक केवल महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 572 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं और 232 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब खबर है कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। जिसके बाद बीएमसी ने उनकी पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है। सोसाएटी में 11 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव आपको बता दें कि मुंबई की ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग में ही बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल-राजकुमार राव, पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह रहते हैं। खबरों के मुताबिक, इस बिल्डिंग में एक 11 साल की बच्ची कोरोना वायरस पॉजिटिव पायी गई है। जिसके बाद बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है। अब बीएमसी द्वारा इस पूरी बिल्डिंग का सैनेटाइजेशन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया था, जिसके बाद उनकी बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। अंकिता लोखंडे की सोसाएटी में भी मिला था कोरोना पॉजिटिव केस खबरों के मुताबिक, बिल्डिंग में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की खबर से अंकिता काफी डर गईं थीं। उन्होंने खुद बताया था कि वो बहुत डर गईं थीं। अंकिता ने उन लोगों के बारे में बुरा भला भी कहा था जो लॉकडाउन होने के बावजूद भी बिना वजह बाहर घूम रहे हैं और इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बता दें, कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अबतक भारत में कोरोना वायरस के 18,601 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 3252 लोग ठीक हो गए हैं और 591 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अभी 14,759 लोगों का इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें- क्या लॉकडाउन में टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी एकसाथ ही रह रहे हैं ? #Rajkummar Rao #Vicky Kaushal #राजकुमार राव #विक्की कौशल #Vicky Kaushal Rajkummar Rao Complex sealed #Vicky Rajkummar Building sealed #विक्की राजकुमार राव की बिल्डिंग सील हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article