एक्ट्रेस विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का पोस्टर हुआ रिलीज़, बनीं प्रोड्यूसर
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन अब विद्या जल्द ही एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, विद्या बालन जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म 'नटखट' अपने फैंस के लिए लेकर आने वाली हैं, जिसमें वह एक्टिंग के साथ साथ प्रोड्यूसर की भूमिका में भी नजर आएँगी। बीते मंगलवार एक्ट्रेस ने 'नटखट' से जुड़ा पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है। विद्या बालन का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक किया शेयर
Source - Instagram
विद्या बालन शॉर्ट फिल्म 'नटखट' के पोस्टर में एक साधारण महिला के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपने बच्चे के साथ खड़ी हैं। फोटो में एक्ट्रेस अपने बेटे के सिर पर हाथ रखकर कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं। इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक कहानी सुनोगे?... एक प्रोड्यूसर और एक एक्टर के तौर पर भी नटखट से अपना पहला लुक प्रेजेंट कर रही हूँ। ' विद्या बालन के इस पोस्टर पर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस ने कमेंट के जरिए फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जताई।
बता दें कि विद्या बालन की इस फिल्म की शूटिंग बीते साल हुई थी। 'नटखट' फिल्म को शान व्यास ने डायरेक्टर किया है, तो वहीं इसे रॉनी स्क्रूवाला और खुद विद्या बालन ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है।
अपकमिंग फिल्म
Source - Instagram
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी' की बात करें तो वह इस मूवी में ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी। ये एक बायोपिक है। अमेजन प्राइम वीडियो ने बताया कि शकुंतला देवी को 200 देशों और क्षेत्रों के खास मेम्बर्स के लिए विशेष रूप से प्रीमियर किया जाएगा। फिल्म में विद्या की बेटी का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया है। इसके अलावा अमित साध और जिस्सू सेनगुप्ता भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन अनु मेनन ने किया है।
और पढ़ेंः एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की कुक को हुआ कोरोना तो गोपी बहू को कर दिया गया क्वारंटीन