Vijay Varma को सालों बाद मिला ये मौका By Sarita Sharma 16 May 2023 | एडिट 16 May 2023 06:49 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर विजय वर्मा (Vijay verma) आजकल अपनी वेब सीरीज ‘दहाड़’ (Dahaad) के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. साथ ही एक्टर तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) से अपने सिक्रेट रिश्ते को लेकर पहले से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसके बवजूद हाल ही मे विजय वर्मा ने ट्विट कर अपने फैंस को यह यह याद दिलाया कि उन्हें इस बार करीब एक दशक बाद वह कौन सा मौका मिला जिससे वह काफी खुश है. विजय वर्मा ने हाल ही में ट्विट कर अपने फैंस को यह बताया की वह भी इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाले है. और यह पहली बार नही है. वह पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुके हैं. अमित कुमार (Amit Kumar) की फिल्म मानसून शूटआउट (Monsoon Shootout) के साथ फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की कर चुकी थी. Not my first time. First time was in 2013 with my film Monsoon Shootout. I’m going after a decade 🕺🏻😎 https://t.co/yyJuX1ylMF pic.twitter.com/JqgMzaeuiG— Vijay Varma (@MrVijayVarma) May 15, 2023 विजय वर्मा ने 2013 में कान्स में अपनी पहली फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "पहली बार नहीं. पहली बार 2013 में मेरी फिल्म मॉनसून शूटआउट के साथ था. मैं एक दशक के बाद जा रहा हूं." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल चीजों को स्पष्ट कर रहे थे, और उस प्रकाशन पर उंगलियां नहीं उठा रहे थे जिसने इस साल उनकी कान्स जर्नी को उनकी पहली फिल्म बताया था. विजय वर्मा कान्स 2023 में इंडियन डेलिगेशन बनने की खबर है. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने फ्रेंच रिवेरा पहुंचते ही अपनी एक तस्वीर शेयर की. विजय वर्मा के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) , कंगाबम तोम्बा (Kangabam Tomba) और ऑस्कर अवार्ड विनर फिल्म डायरेक्टर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) इस साल कान्स में इंडियन डेलिगेशन के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर चलेंगे. साथ ही मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस-मॉडल मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी डेलिगेशन का हिस्सा हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में कानू बहल (Kanu Behl) की ‘आगरा’ (Agra) सहित चार इंडियन फिल्में शामिल होंगी. कानू की पहली फिल्म तितली का 2014 में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था. फेस्टिवल के ला सिनेफ सेक्शन में मिडनाइट स्क्रीनिंग और नेहेमिच में सनी लियोन (Sunny Leone) की ‘कैनेडी’ (Kennedy) की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही मार्चे डू फिल्म्स में कई इंडियन फिल्में भी दिखाई जाएंगी. #Sunny Leone #Esha Gupta #Cannes Film Festival 2023 #vijay verma #Guneet Monga #Manushi Chillar #dahaad #L Murugan #Vijay verma got this opportunity after a decade #Amit Kuamr #Monsoon Shootout हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article