आरोप लगने के बाद विकास बहल के हाथ से निकला एक और प्रोजेक्ट, रणवीर सिंह की ‘83’ से भी आउट By Sangya Singh 09 Oct 2018 | एडिट 09 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में #MeToo का मूवमेंट बढ़ता ही जा रहा है। तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आ रहे हैं। 2015 में 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के 'फैंटम' नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया था। वहीं, अब खबर है कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है। कबीर खान निर्देशित '83' में विशाल प्रोड्यूसर थे। उन्हें यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण हटाया गया है। उनके दुर्व्यवहार के कारण टीम सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहिए। इन सबसे विकास बहल के नए प्रोजेक्ट 'सुपर 30' को भी झटका लग सकता है। ये पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की कहानी पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन जिस तरह इंडस्ट्री में विकास का विरोध हो रहा वो अलग थलग पड़ते जा रहे हैं। ऋतिक ने पूरे मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। अनुराग के बाद फैंटम फिल्म्स में सहयोगी रहे विक्रमादित्य मोटवानी ने भी विकास का साथ छोड़ दिया है। मोटवानी ने पूरे मामले में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। खबरों के मुताबिक, विकास को एक वेबसीरीज से भी बाहर निकाल दिया गया है, वे इसे डायरेक्ट करने वाले थे। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के लिए बनाई जाने की तैयारी थी। #Vikas Bahl #83 Movie #ranveer singh #Metoo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article