डायरेक्टर विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दायर किया है। आपको बता दें, कि विकास पर उनके प्रोडक्शन हाउस (फैंटम फिल्म्स) की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में विकास के पार्टनर थे।
इस मामले की सुनवाई बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा है कि उनके पास सहमति से मामला सुलझाने का भी विकल्प है, अगर वे चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर को तय कर दी और सुनवाई के दौरान पीड़िता को उपस्थित रहने का आदेश दिया।
मंगलवार को मुकदमा दायर कराते हुई विकास ने कहा कि अनुराग और विक्रमादित्य बिना किसी आधार के उन पर आरोप लगा रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी छवि खराब हुई है। मुकदमे में विकास ने आरोप लगाने वाली महिला को प्रतिवादी बनाया है।
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अमेजन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से विकास को हटा दिया। वे अमेजन प्राइम के एक वेब शो को डायरेक्ट करने वाले थे। इसके पहले विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने उनसे अपने ट्वीट डिलीट करने और माफी मांगने को कहा था। उनके ऐसा न करने पर विकास ने मुकदमा दायर किया है।