विकास बहल ने अनुराग कश्यप-मोटवानी को भेजा लीगल नोटिस, कहा- #MeToo की आड़ में मुझे कर रहे बदनाम

author-image
By Sangya Singh
New Update
विकास बहल ने अनुराग कश्यप-मोटवानी को भेजा लीगल नोटिस, कहा- #MeToo की आड़ में मुझे कर रहे बदनाम

विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को लीगल नोटिस भेज दिया है। गौरतलब है कि, फैंटम फिल्म्स की एक एक्स एंप्लॉयी ने #MeToo कैंपेन के तहत फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। इसके बाद फैंटम फिल्म्स में विकास के पार्टनर रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी दोनों ने माना था कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि विकास ने यौन शोषण किया था और इस पर माफी भी मांगी थी। इस पर विकास बहल ने कहा है कि ये दोनों डायरेक्टर ने मीटू कैंपेन के नाम पर मौके का फायदा उठाया है और उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

अनुराग ने दी थी रिश्वत

इस मामले में अब विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को लीगल नोटिस भेजा है। एक ईमेल से भेजे गए जवाब में उन्होंने कहा है कि ये दोनों ही उनके खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं और ऐसा दिखा रहे हैं कि बहल की वजह से ही फैंटम फिल्म्स खत्म हुआ है। जयकर ऐंड पार्टनर्स के वकील ऐडवोकेट शमशेर गरुण के जरिए जारी किए गए नोटिस में यह आरोप लगाया गया है कि अनुराग कश्यप ने प्रॉडक्शन हाउस के एक व्यक्ति को बहल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए उसे रिश्वत दी थी।

फैंटम फिल्म्स की एंप्लॉयी ने लगाया था आरोप

हाल ही में फैंटम फिल्म्स की एक एंप्लॉयी ने 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान गोवा में विकास बहल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। आपको बता दें, कि फैंटम फिल्म्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंतेना ने 2011 इस प्रॉडक्शन हाउस की स्थापना की थी। इस प्रॉडक्शन हाउस ने 'लुटेरा', 'हंसी तो फंसी' और सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। बहल का आरोप है कि अपने निजी मतभेदों के कारण कश्यप, मोटवानी और मंतेना ने फैंटम फिल्म्स को खत्म करने के लिए विकास बहल पर ऐसे गलत आरोप लगाए हैं।

मोटवानी ने किया था इनकार

लीगल नोटिस में यह भी कहा गया है कि साल 2017 में इसी मुद्दे पर अनुराग कश्यप के दिए गए स्टेटमेंट में और अब दिए गए स्टेटमेंट में विरोधाभास है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पिछले ही महीने मोटवानी ने विकास बहल से मुलाकात की थी और कथित पीड़िता से हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट दिखाया था जिसमें उसने सेक्शुअल असॉल्ट की किसी भी घटना से इनकार किया था।