/mayapuri/media/post_banners/67347b876ee68d7bf3d2427ff0b1feb1549253957c7d1b43be5ef81b1d7bd90e.jpg)
जी हाँ, भले ही सुनने में अजीब लगे पर जो एक समय में फिल्मों में दी जाने वाली साधारण सी गालियाँ होती थीं इन दिनों यही फिल्म के टाइटल होते हैं। ऐसा लगता है कि भारद्वाज परिवार धरम पाजी की सारी फेवरेट गालियों पर फिल्में बना लेगा। ये भी हो सकता है कि अगली फिल्म का टाइटल ‘मैं तेरा खून पी जाऊँगा’ हो। बहरहाल इस अजीब नाम वाली फिल्म और महा-अजीब पोस्टर की बात करें तो ये विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है। इस फिल्म की अभी बस अनाउंसमेंट हुई है।
साथ ही इसकी कास्टिंग भी रिलीज़ कर दी गयी है जिसमें लीड रोल में अर्जुन कपूर हैं, साथ नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन, कुमुद मिश्रा, अंग्रेज़ी मीडियम और पटाखा फेम राधिका मदान, शरद भारद्वाज और विशाल भारद्वाज की फेवरेट एक्ट्रेस तब्बू भी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e74c6170be5feb27f10d7cb416807ed270fdd6a162302e06b8d8249dfadce232.jpg) Vishal Bhardwaj and Asmaan Bhardwaj from the set of Patakha, photo credit Asmaan V Bhardwaj
 Vishal Bhardwaj and Asmaan Bhardwaj from the set of Patakha, photo credit Asmaan V Bhardwajफिल्म का स्लोगन है, न ये भौंकते हैं, न ये गुर्राते हैं, ये बस काटते हैं।
यह फिल्म 2022 में रिलीज़ हो सकती है। बाकी ये तय है कि फिल्म में संगीत विशाल भारद्वाज का ही होगा और गीतकार लिजेंड गुलज़ार साहब ही होंगे. फिल्म भूषण कुमार द्वारा टी सीरीज़ से प्रोडूस हो रही है
/mayapuri/media/post_attachments/2b0b1aed17b50ef2f31710178bdf7f910e7249fcedbb0433d863bcc06410b6d4.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/30/2025-10-30t111606965z-friendly-indian-man-person-smili-2025-10-30-16-46-06.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)