/mayapuri/media/post_banners/e282f6bc2af71bc6d87e7f5d9e2c3b8d3fd5e1ef85b7cf2d4f85c44b0bb0c983.jpg)
Lata Mangeshkar Birthday: Lata Mangeshkar आज जिन्हें पूरा भारत स्वर कोकिला के रुप में जानता है. 6 दशकों तक संगीत की दुनिया को सुरों से सजाती आईं लता मंगेशकर आज भी लोगों के दिलों में राज करती हैं. लोग जब भी उनके गाए हुए गानों को सुनते हैं तो गानों के बोल में ही खो जाते हैं. इंदौर में जन्मी Lata Mangeshkar अपनी मधुर आवाज से 6 दशकों तक संगीत की दुनिया को सुरों से सजाती आईं हैं. बॉलीवुड की शायद ही कोई ऐसी ऐक्ट्रेस हो जिसको लता ने अपनी आवाज न दी हो. तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बाते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जो शायद कम ही लोगों को पता होंगी....
Lata Mangeshkar songs
Lata Mangeshkar last video
Lata Mangeshkar Family
- लता का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मराठा परिवार में हुआ था. उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच के कलाकार और गायक थे. लता भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं. इनके परिवार से भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनों उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिये चुना.
- Lata Mangeshkar का जन्म इंदौर में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई. जब लता सात साल की थीं तब वो महाराष्ट्र आईं. लता ने पाँच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था.
- लता जी ने पहली बार स्टेज पर गाना गाया था. जहां उनको गाने के लिए 25 रुपये दिए गए. जिसे लता जी हमेशा अपनी पहली कमाई के रुप में देखती हैं.
- कहा जाता है कि उन्होंने 1948 से 1974 के दशक में करीब 25 हजार एकल, युगल और कोरस के साथ गानें गाए हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1974 से 1991 तक लता मंगेशकर का नाम दुनिया की सबसे ज्यादा गाना गाने वाली सिंगर के तौर पर दर्ज है.
- शुरुआती सफर में पतली आवाज़ होने की वजह से लता को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 1948 में आई फिल्म ‘मजबूर’ के गाने दिल मेरा तोड़ा से उन्हें पहचान मिली. वहीं फिल्म ‘महल’ के गाने आएगा आने वाला से वह फेमस हुई थीं.
- लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में 30 हजार फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं . लता की कामयाबी ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे पावरफुल महिला बना दिया था. एक दौर ऐसा भी आया था जब कुछ गलतफहमियों के कारण लता ने महान संगीतकार रहे एसडी बर्मन के साथ गाना गाने से इनकार कर दिया था.
- युगल गीतों पर रॉयल्टी के भुगतान के मुद्दे पर लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच मतभेद हो गए थे. जिसके बाद इन दोनों गायकों ने करीब 3 साल तक साथ गाना नहीं गाया था.
- लता पर इंडस्ट्री में एकाधिकार स्थापित करने के कई आरोप लगे. कहा जाता है कि उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी के दौरान हिंदी और मराठी भाषी किसी और गायिका को आगे नहीं बढ़ने दिया.
- शोहरत के साथ कला को कई आरोपों भी सामना करना पड़ा था. उस दौर में चर्चा थी कि लता का शादीशुदा सिंगर भूपेन हज़ारिका के साथ अफेयर था. हज़ारिका की मौत की पहली बरसी पर उनकी पत्नी ने यह बयान दिया था कि उनके पति और लता मंगेशकर के बीच प्रेम संबंध थे.
- लता को नॉन क्लासिकल सिंगर कैटिगरी में भारत रत्न अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. ये अवॉर्ड हासिल करने वाली लता मंगेशकर भारत की दूसरी सिंगर बनीं. उनसे पहले यह अवॉर्ड एमएस सुब्बुलक्ष्मी को मिला था.
- शायद ही किसी को पता हो कि लता जी को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. साल 1962 में हुई घटना के कारण वो तीन महीनें तक गाना नहीं गा पाई थी. इस घटना का जिक्र लता जी के बेहद करीबी रहीं लेखिका पद्मा सचदेव की किताब में किया गया है.
- किताब में लिखी कहानी के अनुसार लता जी एक दिन सुबह जब सो कर उठी तब उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर होती गई. यहां तक की लता जी को लगातार उल्टियां होने लगी. जिसे देखते हुए लता जी के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया. उनका इलाज शुरु कर दिया गया.
- हालत में सुधार देखने के बाद लता जी को डॉक्टर ने बताया कि उन्हें धीमा जहर दिया गया था. कहा जाता है कि जिस दिन लता जी को उल्टियां हुईं, उसी दिन उनके घर में खाना बनाने वाला कुक नौकरी छोड़कर भाग गया. बाद में पता चला कि उस रसोइए ने कई फिल्मकारों के साथ काम किया था.
Read More
The Bads of Bollywood 2: Rajat Bedi ने की आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2 की पुष्टि
Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?
राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार
Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama
Tags : about lata mangeshkar | ar rahman on lata mangeshkar | Asha Bhosle with lata mangeshkar | Bappi Lahiri and Lata Mangeshkar | Bharat Ratna Lata Mangeshkar | Happy Birthday Lata Mangeshkar | Indore ki beti Lata Mangeshkar | lata mangeshkar 1st song | lata mangeshkar 1st super hit song | lata Mangeshkar Article | lata mangeshkar biography in hindi | Lata mangeshkar covid | Lata Mangeshkar DEATH | lata mangeshkar evergreen hit songs | lata mangeshkar evergreen songs | lata mangeshkar favourite songs | lata mangeshkar first hit song | Lata Mangeshkar full update | lata mangeshkar hit song