/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/homebound-box-office-collection-2025-09-27-12-50-14.jpg)
Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर 'होमबाउंड' (Homebound) 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'होमबाउंड' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया (Homebound Review) भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'होमबाउंड' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन Homebound box office collection) किया हैं.
होमबाउंड ने किया इतना कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार होमबाउंड ने पहले दिन भारत में 29 लाख का कलेक्शन किया हैं.
होमबाउंड की कहानी (Homebound Plot)
होमबाउंड की कहानी दो दोस्तों चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) की है, जो जातीय और धार्मिक असमानताओं से घिरे मापुर गांव में पले-बढ़े हैं. उनका सपना है पुलिस बल में नौकरी पाना ताकि उन्हें सम्मान मिल सके और समाज के तिरस्कार से बचा जा सके. (Homebound Movie Review) परीक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी मुलाकात सुधा भारती (जाह्नवी कपूर) से होती है. परीक्षा में चंदन सफल हो जाता है जबकि शोएब असफल, और यही उनकी दोस्ती पर असर डालता है. परंतु जल्द ही परिणाम पर रोक लग जाती है. इस दौरान चंदन और सुधा का रिश्ता गहराता है. मजबूरी में चंदन और शोएब सूरत की मिल में नौकरी करने लगते हैं, तभी कोरोना और लॉकडाउन की मार उन्हें घर से दूर और संघर्षों में डाल देती है.
होमबाउंड की स्टारकास्ट
होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर, शालिनी वत्स, हर्षिका परमार, पंकज दुबे, श्रीदर दुबे मुख्य भूमिका में नजर आए.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई होमबाउंड (Homebound at Cannes Film Festival)
मई में आयोजित इस फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुना गया था. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म देखने के बाद, दर्शकों ने लगभग नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. यह पल पूरी फिल्म टीम के लिए भावुक कर देने वाला था.ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में छाई होमबाउंड
बता दें ईशान खट्टर ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लिया. वहीं फिल्म 'होमबाउंड' को कई फिल्म समारोहों में सराहा गया है. फिल्म रिलीज से पहले 'होमबाउंड' ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता है. यह टीआईएफएफ 2025 में पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में दूसरे स्थान पर भी रही.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: "Homebound" फिल्म किस बारे में है?
उत्तर:"Homebound" एक भावनात्मक भारतीय ड्रामा है, जो दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो राष्ट्रीय पुलिस परीक्षा पास करने का सपना देखते हैं. यह फिल्म COVID-19 महामारी के दौरान उनके संघर्षों और दोस्ती की परीक्षा को दर्शाती है.
प्रश्न 2: फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
उत्तर:फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, और जान्हवी कपूर हैं.
प्रश्न 3: "Homebound" का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर:फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जो अपनी पहली फिल्म "मसान" के लिए प्रसिद्ध हैं.
प्रश्न 4: फिल्म की रिलीज़ कब हुई थी?
उत्तर:"Homebound" 26 सितंबर 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
प्रश्न 5: फिल्म को कहाँ देखा जा सकता है?
उत्तर:फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में देखा जा सकता है.
Tags : Homebound | Homebound film | Homebound Movie Review | Homebound Release Date | Homebound Trailer | THE PRESS MEET OF HOMEBOUND | Homebound box office collection | Vishal Jethwa | Vishal Jethwa interview | Vishal Jethwa news | Janhvi Kapoor | Ishaan Khatter
Read More
राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार
Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama
Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका को किया खारिज
Ashutosh Gowariker ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर Shah Rukh Khan को दी बधाई