जब डायरेक्टर्स के लिए साबित हुई थी अनलक्की : Vidya Balan

author-image
By Sarita Sharma
New Update
vidhya Balan first film controversy

बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मान लाखों कलाकार रोज़ आते रहते हैं, लेकिन इस सितारों की दुनियां में अपनी जगह बनाने का मौंका कुछ किस्मतवालो को मिलता हैं. इसके बाद भी कलाकारों को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता रहता हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ. यू तो फिल्मी जगत में विद्या बालन को एक बेहतरीन एक्ट्रेस माना जाता हैं. फिल्मों में विद्या बालन ने अलग-अलग तरह के रोल कर इंडियन सिनेमा में एक्ट्रेस की परिभाषा को नया रुप दिया और वीमेन ऑरिएंटिड फिल्मों में लिए जानी जाने लगी. साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्मों को हिट बनाया. 

विद्या बालन एक केरला परिवार में जन्मी लेकिन शुरु से ही आंखों में एक्ट्रेस बनने का सपना था. विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत में साल 1995 में शुरु हुए टीवी शो 'हम पांच' में एक्टिंग करके की थी. विद्या बालन ने पहली बार साल 2003 में एक बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में काम किया. बाद में साल 2005 में विद्या बालन को हिंदी फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में शुरुआत करने का मौका मिला.

'परिणीता' से पहचान मिलने के बाद विद्या बालन को साल 2006 राजकुमार हिरानी की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में काम कर इंडस्ट्री में खुद की एक सफल एक्ट्रेस के रुप में जगह बना ली. इसके बाद विद्या बालन ने लगातार कई हिट फिल्में की जिसमें 'पा', 'इश्किया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी वेहतरीन फिल्में शामिल हैं और साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड भी जीते. विद्या बालन इसके बाद भी फिल्मों में लगातार काम करती रहीं हैं. 

आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने से पहले जो उतार-चढ़ाव विद्या बालन ने देखे हैं. उन घटनाओं ने विद्या को अंदर से तोड़ दिया था. विद्या बालन ने 'द अनुपम खेर शो' में अपनी करियर लाइफ को शेयर करते हुए बताया. विद्या बालन को एक फिल्म के बंद होने का इल्ज़ाम सहना पड़ा था. दरअसल हुआ ये था की विद्या बालन को एक मलयालम फिल्म 'चक्रम' में पहली बार काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में सुपर स्टार 'मोहनलाल' थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही विद्या बालन को बहुत सी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगे. लेकिन कुछ ही दिनों बाद 'चक्रम' फिल्म टीम के बीच आपसी विवाद के चलते फिल्म को बंद कर दिया गया. 

फिल्म के बंद होने के कुछ दिनों बाद इंडस्ट्री में ये बात चलने लगी की विद्या बालन के फिल्म में काम करने की वजह से फिल्म बंद हो गई. जिसके बाद विद्या बालन को जितनी भी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट मिले थे उन सभी में दूसरी एक्ट्रेर्स को रख लिया गया. ऐसे हलातों ने विद्या को अंदर से तोड़ दिया. काफी टाइम तक खाली बैठने के बाद विद्या बालन ने टीवी और विज्ञापनों में काम करना शुरु कर दिया और धीरे-धीरे खुद को साबित कर अपना मुकाम हासिल किया. 

विद्या बालन ने हाल ही में सुरेश त्रिवेनी की थ्रिलर फिल्म 'जल्सा' में नज़र आ चुकी हैं. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ शेफाली शाह भी लीड रोल में रही. इस फिल्म को 'अमेजॉन प्राइम विडियो' पर 18 मार्च 2022 को रीलीज किया गया था. फिल्म में विद्या बालन को एक सक्सेसफुल टीवी जर्नालिस्ट और शेफाली शाह ने विद्या बालन के बेटे की केयर टेकर का रोल निभाया.  दोनों की जोड़ी को फैंस का काफी पोजिटिव रिसपोन्स भी मिला था. 

Latest Stories