/mayapuri/media/post_banners/e6945d71174c9763d082d2bab8f7ed5fe760c71cdac36fe11d27fa9fd2dcd983.png)
बॉलीवुड के फेमस कपूर खानदान के शहज़ादे रणबीर कपूर अक्सर अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे. लेकिन आलिया भट्ट से शादी करने के बाद लगता हैं रणबीर कपूर की आदतों पर फुल स्टॉप लग गया हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d8780b5bff048cbdc6075121b90c96c6dc2afdd9bfa2cdd421143d4ba5e27a6f.jpg)
रणबीर कपूर का बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. फैंस रणबीर कपूर की फिल्मों को और उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद करते हैं.रणबीर कपूर को एक्टिंग का हुनर विरासत से ही मिल गया था. साथ ही पूरे खानदान में सुपरस्टार्स का भरमार भी हैं. पर क्या आप ये सोच सकते हैं कि आज के दौर के सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने जमाने में बहुत सी शैतानियां भी कर सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/dc19a13752ada56a5951a609b69f11c639d18c8d5d48e9be322f67236c06f360.jpg)
नीतू कपूर के लाडले रणबीर कपूर अक्सर बहुत सी शैतानियां किया करते थे जिनसे कभी उनकी मां परेशान होती थी तो कभी बहन रिद्धिमा कपूर.
परिवार में भाई बहन अक्सर आपस में झगड़े किया करते हैं. उसी तरह रणबीर और रिद्धिमा भी आपस में लड़ते-झगड़ते रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे दोनों बड़े हुए दोनों की झगड़ों की तरीका भी बदलने लगा.
/mayapuri/media/post_attachments/d75836ede45c3244afdc3f9e51d14681d9107afe764dbaab3992ec0c2daf0ee0.jpg)
कपिल शर्मा के शो जब नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर आए तो उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में बताते हुए एक किस्सा शेयर किया. नीतू कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए बताया की ‘’रणबीर पूरा मेरे पर गया है बिलकुल नर्म दिल का कभी गुस्सा नही आता उसको’’.
/mayapuri/media/post_attachments/3cfd6e5d69835a3c9838a92033a188d9945e2d2e2ff707257bdb497a3406cc84.jpg)
लेकिन रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर कपूर के बारे बताते हुए शेयर किया कि ‘’एक बार मै लंडन से हॉलिडे मनाने घर आई थी. तो एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड घर आई तो उसका उसने जो टोप पहना हुआ था उसे देखकर मैं सोचने लागी की यही टोप नही मिल रहा था मुझे कबड से तो बाद में पता चला की वो मेरी चीजें निकालकर उसको देता था’’.
/mayapuri/media/post_attachments/2ee98d6b3b86d8806f26fc8b0b67c1405d1ece477aaf57d84acd5f833c29df6c.jpg)
इसकी वजह बताते हुए नीतू कपूर ने कहा की ‘’मैं अपने बच्चों की कभी एक्स्ट्रा पैसे नहीं देती थी वर्बाद करने के लिए जितना चाहिए उतना ही तो उसके पास पैसे नही होते थे गिफ्ट करने को तो वो ऐसे काम करता था’’.
/mayapuri/media/post_attachments/504da5065f4b464fde135a586133ae8a1ae0a15155f0da9c471867224ff77c4c.jpg)
रणबीर कपूर ने हाल ही में डायरेक्टर लव रंजन की रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में एक्टिंग की. फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में थी. रणबीर कपूर इस साल एक एक और फिल्म नज़र आ सकते हैं. फिल्म का नाम ‘एनिमल’ बताया जा रहा हैं जिसमे रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदान के भी होने की संभावना बताई जा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/ea4309030bc00d870c29daaeebe48822cccaab0f35cd30e34037f2de77354320.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)