/mayapuri/media/post_banners/69de0d547226b0552617184477a1a343b65a4e1d34da1d3065586b586ba430f6.png)
बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D'Souza) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. आजकल रितेश और जेनेलिया अपनी फिल्म ‘वेड’(Ved) को लेकर भी खास बने हुए हैं. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी ने सिर्फ एक्टिंग ही नही बल्कि डायरेक्शन और प्रोड्क्शन भी साथ मिलकर किया हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a96744cd36f8a9ee3962a670b5a80a01ff5e7bf952ca8621769f5910a2ae6df4.jpg)
बॉलीवुड की यह क्यूट सी जोड़ी सालों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों को बहुत ही अच्छे ढ़ग से मैनेज करती हैं. दोनो ही अपस में एक दूसरे के साथ एक बेहतर कोर्डिनेशन बनाकर चालने वाले कपल तौर भी जाने जाते है.
/mayapuri/media/post_attachments/4c2f94026aae20020b616c7c3abafc7c0bcc32bdc1475bb8d135a31d2ec55261.jpg)
जेनेलिया और रितेश जितने अच्छे कपल हैं उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं. और अब तो दोनो ही साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस ‘मुबई फिल्म कंपनी’(Mumbai Film Company) के साथ अब अपनी फिल्मों को डायरेक्ट करना भी शुरु कर दिया हैं. फिल्म डायरेक्शन के काम के अलाव रितेश एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a385b294350d82eb17e0b05fbbc81de906c1fa9b84af8bf96d0e6de4b3ba4be5.jpg)
रितेश देशमुख के इतने टैलेंटेड और इंडस्ट्री ने इतना नाम कमाने के बाद आज भी वह अपनी जिंदगी छोटे-बड़े फैसलो के लिए जेलेलिया की सलाह लेते है. वह बिना जेनेलिया से पूछे कोई काम नही करते उनका मानना हैं कि जेनेलिया हमेशा ही उन्हें बेहतर सलाह ही देती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/688fccd3f01daac5f69ae75ad6b2d467a83e3eb24437f5e0a6e60099c05dad92.jpg)
कपिल शर्मा के शो में जेनेलिया और रितेश ने अपने पति-पत्नी की बैलेंस लाइफ के बारे में बाताते हुए कहा कि ‘’जब भी रितेश को कोई फिल्म मिलती हैं तो पहले वह स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं जब ठीक लगता हैं तो उसके बाद जेनेलिया को स्क्रिप्ट पढ़ने को देते हैं उसके बाद दोनों डिसाइड करते हैं कि फिल्म करनी चाहिए या नही’’.
/mayapuri/media/post_attachments/7beb97af84f0aa6ecfb64712bddb79bcd225f9bbfc903ba801dffe91092f0bb7.jpg)
रितेश आगे बताते हैं कि ‘’आपके लिए एक ऐसा ओपिनियन बहुत ज़रुरी हैं जिसको आप ट्रस्ट कर सको. 'एक विलेन'(Ek Villain) की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे जेनेलिया ने कहा की तुम्हें ये रोल करना चाहिए तो पहली बार मेने विलेन का रोल किया था’’.
/mayapuri/media/post_attachments/d09976a800a41911d6a09667100819f91c3796e330541cb305bb7db40bf608ac.jpg)
इसके बाद रितेश बताते हैं कि ‘’बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनके लिए इन्होंन बोला मत करो पर मेने कर लिए लेकिन आज मैं सोचता हूं कि नही करने चाहिए थें’’. इस सारी वजहों के चलते रितेश आज भी जेनेलिया की सलाह लेते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a18733531e2c52868753d32384cf89bc25a78cbe13255ff88a0c96c7baedf0d9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)