साउथ सुपरस्टार Ram Charan ने बालीवुड में क्यों नही की वापसी By Sarita Sharma 27 Mar 2023 | एडिट 27 Mar 2023 06:38 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सुपर स्टार राम चरण जो कि साउथ फिल्मों के एक बेहतरीन एक्टरो में से एक माने जाते हैं. राम चरण एक उम्दा एक्टर होने के साथ एक टेलेन्टिड प्रोड्यूसर और बिजनेस मैन भी हैं. राम चरण ने फिल्म ‘आरआरआर’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए पूरी दुनियां में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया साथ ही गीत ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर आवॉर्ड जीतकर देश को गर्व का अनुभव करवाया. साउथ के इस बेहतरीन एक्टर का जन्म 27 मार्च 1985 को मद्रास में तेलुगु एक्टर पिता चिरंजीवी के घर में हुआ. एक्टर की मां का नाम सुरेखा हैं. राम चरण ने अपनी पढ़ाई साउथ के अलग-अलग शहरों में जैसे चैन्नई , हैदराबाद, और मुंबई में की हैं. एक्टर राम चरण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई डायरेक्टर पुरी जग्गनाथ की एक्शन फिल्म चिरुथा से की थी. जिसमें एक्टर ने अपने पिता की मौत का बदला लेते हुए एक नौजवान का किरदार निभाया था. फिल्म में राम चरण की एक्टिंग और डांस की काफी तारीफ हुई. फिल्म चिरुथा के लिए राम चरण को बेस्ट मेल एक्टर का फिल्म फेयर आवॉर्ड से नवाज़ा गया था. राम चरण ने साल 2009 में अपनी दूसरी फिल्म मगधीरा इस फिल्म को एस.एस.राजमौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एक्टिंग के बाद राम चरण नें खुद को साउथ के बड़े स्टार की गिनती में शामिल कर लिया. फिल्म मगधीर में एक बहादुर सैनिक के रोल को राम चरण ने पूरी तरह से निभाया और इस किरदार में एक नई जान फूंक दी थी. राम चरण ने इस फिल्म के लिए भी ढेरों तारीफ बटोरी और इसी के साथ लगभग 150 करोड़ का बिजनेस भी किया. साल 2010 में एक आई फिल्म ऑरेंज में राम चरण ने एक एनआरआई को रोल निभाया जिसके लिए एक बार फिर एक्टर ने प्रशंसा बटोरी लेकिन फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ अच्छा कमाल नही दिखा पाई. राम चरण ने साल 2013 में आई तेलुगु-हिंदी फिल्म जंजीर में प्रियंका चोपड़ा के साथ बॉलीवुड़ में डेब्यू किया. ये फिल्म साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर की रिमेक थी. जिसमें राम चरण नें एसीपी विजय खन्ना को रोल निभाया था. इसी के साथ राम चरण नें मुंबई का हिरो गाने के साथ प्लेबैक सिंगर के रुप में शुरुआत की. फिल्म को एक खराब रिमेक कहते हुए फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने राम चरण की एक्टिंग की आलोचना की लेकिन बहुच सी आलोचनाओं के बीच भी फिल्म ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया. फिल्म को मिली आलोचना के कारण राम चरण ने दोबारा हिंदी फिल्मों में एक्टिंग न करने का फैसला कर लिया. राम चरण अपने बॉलीवुड़ मे दोबारा वापसी न करने के फैसले को दरकिनार करते हुए अब सलमान खान की आने वाली थ्रिलर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक कैमियो में दिखाई देंगे, जो की इस साल ईद के त्यौहार पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. #Priyanka Chopra #RRR #Chiranjeevi #Jr NTR #Ram Charan #director ss rajamouli #Magadhira #Chirutha #Janzeer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article