Advertisment

साइको किलर का किरदार निभाना चाहता हूं -अक्षय कुमार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
साइको किलर का किरदार निभाना चाहता हूं -अक्षय कुमार

चैतन्य पादुकोण

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म गुड न्यूज़ में बहुत से कॉमेडी सींस हैं पर फिर भी फिल्म में अक्षय कुमार के कुछ सींस ने दर्शकों को आंसू पोछने पर मजबूर कर दिया। फिल्म के डायरेक्टर हैं राज मेहता। यह एक संवेदनशील सीन है जहां अक्षय काफी इमोशनल दिख रहे हैं। यहाँ उनका नवजात बच्चा इंक्यूबेटर में जीने की जद्दोजहद कर रहा है और फिर जब वह बच्चें को अपने बाहों में लेते हैं, इस सीन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। सीन के बारे में अक्षय कहते हैं, 'इस सीन के लिए मैंने कोई खास प्रिपरेशन नहीं की, यह नेचुरल फ्लो था। मेरे लिए अभिनय स्विच ऑन अ स्विच ऑफ प्रोसेस है। इस सीन को करते हुए मैं उन दिनों को सोच रहा था जब मेरी पत्नी टीना (ट्विंकल ) ने मेरे बेटे आरव को जन्म दिया था। मां के  मुकाबले पिता अपने नवजात बच्चे से थोड़े ज्यादा समय में अटैच होता है। मुझे कुछ सप्ताह लगे यह समझने में कि मैं एक पिता बन चुका हूं। पर जब मैंने बच्चे को अपने बाहों में लिया, मेरे बच्चे से मेरी वह बॉन्डिंग उसी वक्त शुरू हो गयी। यही सब मैं सोच रहा था गुड न्यूज़ में इस सीन को करते हुए। क्या अक्षय कुमार के सिर्फ और सिर्फ लीड रोल करने की इच्छा रखते हैं? इसपर अक्षय कहते हैं, 'शायद मैं कभी साइको किलर या डिपरेशन पर फिल्म करुं। अक्षय कुमार की 2019 में तीन मेगा हिट फिल्में रहीं हैं और चौथी हैं गुड न्यूज़ जिसमें करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांज भी हैं। दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी सींस और दलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार की पंच लाइंस काफी पसंद आ रही है।

Advertisment

और पढ़े:

‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान फिर से लेकर आ रहे हैं ‘ओले-ओले’

Advertisment
Latest Stories