/mayapuri/media/post_banners/db642cdebf0daa2cb93f36ccce8825ad699b49bba5289d5ea8dd88fde39dfc42.jpg)
सोचिये कि दुनिया के सारे आदमी मर चुके हैं पर सिर्फ एक ज़िंदा है और उसके पास एक बन्दर है, उस ज़िन्दा आदमी को भी नहीं पता है कि हुआ क्या है और उन बची हुई दुनिया भर की औरतों को भी नहीं पता है कि क्या समस्या हुई है. हाँ, एक सुगबुगाहट ज़रूर है कि ये कोई बायोलॉजिकल वॉर है जिसके चलते ये घटना घटी है./mayapuri/media/post_attachments/c3aea48864e3d409a2eb1e1375972af64d27081863cef83573654b0c309b4252.jpg)
आप ज़रा ट्रेलर देखिए फिर इस वेब सीरीज़ पर आगे बात करते हैं –
जैसा की आपने ट्रेलर में देखा ही, यह फिल्म डीसी कॉमिक्स की एक सीरीज़ पर बेस्ड है. इस सीरीज़ को ब्रायन वोन ने लिखा और क्रिएट किया था. वेब सीरीज़ में भी वही एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं.
इस सीरीज़ के 3 एपिसोड्स एक साथ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुके हैं वहीँ बचे हुए चार एपिसोड्स 20, 27 सितम्बर और 4, 11 अक्टूबर में रिलीज़ होंगे./mayapuri/media/post_attachments/7945eb88e73817e379ef717ac9acebbaa3c225d99c7d3f418ea225ee5df17f4f.jpg)
Y: The last man में लीडिंग कास्ट है – डियान लेन, ऐशली रोमन्स, बेन स्नेत्ज़र, ओलिविया थिरबी और इलियट फ्लेचर.
जैसा की आप नाम से ही समझ गये होंगे, इस टाइटल में Y का अर्थ क्रोमोसोम से है.. अगर आपको भी यह कहानी दिलचस्प लगती है तो ज़रूर देखिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)