Zee Cine Awards 2023: ड्रेस की वजह से Alia Bhatt हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा- 'जबरन अपनी जांघें दिखाने...'

| 27-02-2023 12:21 PM 44
Alia Bhatt
Source : mayapuri Alia Bhatt 

Zee Cine Awards 2023: मुंबई में 26 फरवरी 2023 को ज़ी सिनेमा अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया. वहीं  इस बार इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. यही नहीं अवार्ड नाइट में बॉलीवुड के लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया. इसके साथ ही इस इवेंट में तमाम एक्ट्रेसेस के रेड कार्पेट लुक्स में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल (Alia Bhatt Troll) भी किया जा रहा हैं. 

आलिया हुई ट्रोल (Alia Bhatt Troll)

Alia Bhatt
Alia Bhatt

 

आपको बता दें कि अवॉर्ड सेरेमनी में आलिया भट्ट ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. सोशल मीडिया पर इस समय आलिया की इस ड्रेस ( Zee Cinema Award 2023 Alia Bhatt)  में तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया भट्ट कैमरे को पोज देते हुए बार-बार अपनी ड्रेस को एक तरफ खींचती हुई नजर आ रही हैं . सोशल मीडिया पर वह अपनी हरकतों के चलते जमकर ट्रोल हो रही हैं. आलिया की इस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'जबरदस्ती जांघ दिखाकर क्या साबित करना है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, “आजकल की अभिनेत्रियों ने फालतू का चलन चला रखा है. ड्रेस के जरिए से अपनी जांघों को दिखाते हुए”.

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट ((Alia Bhatt Upcoming Film) 

Alia Bhatt
Alia Bhatt

 

इस बीच अगर हम आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) जल्द ही पर्दे पर आएगी. इस फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.