/mayapuri/media/post_banners/1ccf9c17e3441b971ce173e450901c85c8dd7b143b1d6ca20e600b52ca4bdea5.jpg)
एमएक्स प्लेयर पर बीते साल आई सीरीज़ ‘एक थी बेगम’ ख़ासी हिट रही थी. OTT के बढ़ते चलन में इस वेब सीरीज़ ने भी अपना सिक्का जमा लिया था. इसकी कहानी मुम्बई माफिया से जुड़ी थी जिसमें सन 80 और 90 के दशक के मुम्बई के डॉन्स की कहानी दिखाई गयी है. वहीं एक औरत, अशरफ भटकर (अनुजा साठे) के इर्द गिर्द ही सारा मंज़रनामा बुना गया है./mayapuri/media/post_attachments/9b91089010b52f47cea807ad391df192a2d38a6249429d66e1172a19540eb5d9.jpg)
पिछले सीज़न में दिखाया गया था कि कैसे अशरफ अपने पति ज़हीर के मरने के बाद दुबई में बैठे बहुत बड़े डॉन मक़सूद का सर्वनाश करने की कसम खाती है लेकिन अंतिम एपिसोड में दिखाया जाता कि अशरफ पर एक जानलेवा हमला हुआ है और उसकी जान मुश्किल में है.
इस सीज़न की शुरुआत में ये डिक्लेअर कर दिया है कि अशरफ मर चुकी है, लेकिन फिर अनुजा साठे को नई पहचान, लीला पासवान के नाम से दिखाया गया है और नैरेटिंग वोइस में ये भी क्लियर किया है कि अशरफ भले ही सपना के नाम से रहे या लीला के नाम से, उसका मकसद वही रहेगा और वो बिना डरे बिना सोचे अपना बदला लेकर रहेगी.
देखिए एक थी बेगम 2 का ट्रेलर –
तो दोस्तों देखा आपने कि इस बार अनुजा साठे पहले से ज़्यादा रॉ, ब्रूटल और डिटरमाइंड नज़र आ रही हैं. इस वेब सीरीज़ में अनुजा के साथ अजीत गेही, अभिजीत चावन, चिन्मय मांडनेकर आदि नज़र आने वाले हैं.
इस OTT वेब सीरीज़ के सारे एपिसोड्स ’30 सितम्बर’ से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किए जायेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/f6853e4f5b454a6c319b8ff087dcb7686b5f8ab171e14f3828f925c9d1535800.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)