Advertisment

अंशुमन झा ने जीता 'आईआईएफएफबी, बोस्टन 2021' में फिल्म 'मिडनाइट-दिल्ली' सीरियल किलर 'ब्लेडमैन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-क्रिटिक्स अवार्ड'

author-image
By Mayapuri
New Update
अंशुमन झा ने जीता 'आईआईएफएफबी, बोस्टन 2021' में फिल्म 'मिडनाइट-दिल्ली' सीरियल किलर 'ब्लेडमैन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-क्रिटिक्स अवार्ड'

चर्चित स्टार अंशुमान झा ने अपनी अगली रिलीज 'मिडनाइट-दिल्ली' को जितना हो सके डार्क और जितना ओ सके मजेदार फ़िल्म के रूप में परिभाषित किया है। सिंगापुर में जूरी मेम्बर्स द्वारा इस फ़िल्म को भारत द्वारा टारनटिनो का जवाब बताते हुए उसका भव्य रूप में स्वागत किया। जहां 'मिडनाइट दिल्ली ने 'सर्वश्रेष्ठ संपादक' अवार्ड जीता, वहीं इस फिल्म ने अब दिल्ली की गलियों में एक मासूम सीरियल किलर के चित्रण के लिए अंशुमान झा को आईआईएफएफबी बोस्टन  स्टार, में, 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-आलोचक पुरस्कार' भी नवाजा।

Advertisment

publive-image

ये द बैरी जॉन प्रोडिजी ने अपनी पिछली रिलीज 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' में एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी और अपनी अगली एक्शन फिल्म 'लकड़बग्गा' के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है, जो इस दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी और ये विविध चरित्र उस कलात्मक चिंगारी का फल हैं जो हमने एक दशक पहले 'एलएसडी' में अंशुमान झा के यादगार डेब्यू के दौरान उसमें देखी थी।

publive-image

'मिडनाइट दिल्ली में 'एक कलाकार के रूप में अंशुमान झा एक बहुत ही अनोखा चरित्र प्ले कर रहे हैं। वह एक दुर्लभ धुन पर नाच रहा है। 'मिडनाइट_दिल्ली' के निर्देशक राकेश रावत कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि वह मेरी पहली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुए और इस किरदार को इतनी बारीकियां दी हैं।'

Advertisment
Latest Stories