अंशुमन झा ने जीता 'आईआईएफएफबी, बोस्टन 2021' में फिल्म 'मिडनाइट-दिल्ली' सीरियल किलर 'ब्लेडमैन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-क्रिटिक्स अवार्ड'
चर्चित स्टार अंशुमान झा ने अपनी अगली रिलीज 'मिडनाइट-दिल्ली' को जितना हो सके डार्क और जितना ओ सके मजेदार फ़िल्म के रूप में परिभाषित किया है। सिंगापुर में जूरी मेम्बर्स द्वारा इस फ़िल्म को भारत द्वारा टारनटिनो का जवाब बताते हुए उसका भव्य रूप में स्वागत किया।