75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव में 75 फिल्मकारों के लिए गोवा जाने का मौका
| 19-10-2021 3:30 AM 1 view

भारत सरकार के सूचना एव प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के सदके इस बार 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के गोवा संस्करण में 75 नए फिल्मकारों को चुना जायेगा. यह फिल्म महोत्सव 20-28 नवम्बर में आयोजित होगा. इस बार भारत के नए, युवा फिल्ममेकर्स के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का फैसला किया है. अपर महानिदेशक चैतन्य प्रसाद की आज्ञा से युवा फिल्ममेकर्स की 5 मिनट्स की शोर्ट फिल्म को भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में प्रदर्शित किया जायेगा.
प्रतिभागियों को अपनी 5 से 10 मिनट की कम से कम 2 फिल्में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर भेजनी होगी. (फॉर्म इस आर्टिकल के आखिर में प्रदर्शित है, कृपया फॉर्म फिल करके india75
ज्ञात हो कि फॉर्म फिल कर भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है. इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष तक के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं.
तो देर किस बात की, अगर फिल्ममेकिंग आपका पैशन है और आप शार्ट फिल्म्स बनाने में माहिर हैं, या कोशिश करना चाहते हैं तो आपको ज़रूर इस महोत्सव का भागिदार बनना चाहिए.Application_Form_CreativeMinds
अपर महानिदेशक चैतन्य प्रसाद जी का पत्र -
क्या हैं फिल्म भेजने के नियम
फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, एडिटर, सिनमटाग्राफर, साउंड रिकॉर्डर, एक्टर, प्लेबैक सिंगर, प्रोडक्शन डिज़ाइनर और अंत में स्क्रीनप्ले राइटर भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन सकते हैं.
[dot]iffi
[at
]
gmail
[dot]com
भेजें)

