अरूनिता कांजीलाल और पवनदिप राजन फिर एक बार नये म्युझिकल सिंगल बाबुल के लिए एक साथ आयें हैं. निर्देशक जो राजन के नए गाने के लिए हाल ही में अरूनिता कांजीलाल ने रेकॉर्डिंग की. इस गाने का संगीत निर्देशन विपीन पटवा ने किया हैं. तो पवनदीप राजन ने म्युजिक अरेंजमेंट की है. चॉकलेट पाय सिंगल ने इस गाने का निर्माण किया हैं.
फिल्म निर्माता जो राजन जिन्होंने वायकॉम 18 की फिल्म लव यू सोनियो का निर्देशन किया था और उनकी आगामी मराठी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' जल्द ही रिलीज होने वाली है। उन्होने अपने पहले म्यूजिकल सिंगल 'बाबुल' के लिए इंडियन आइडल सीजन 12 फेम अरुनिता कांजीलाल से यह बिताई गीत गवाया हैं
यह वीडियो अपने आप में अनूठा है क्योंकि किसी एक्टर पर शादी का माहौल बनाकर नही, बल्कि एक्चुअल शादी में इसकी शुटिंगकी जायेगी. जिसमें ना ही कोई रिहर्सल होंगी ना ही रीटेक होंगे. जानेमाने सिंगर- म्युजिक निदेशक विपीन पटवा कहते हैं, 'मैं और जो राजन पिछले 10 साल से एक दुसरे से जुडे हैं. उनकी फिल्म लव यु सोनियो से मेरा फिल्मी सफर शुरू हुआ था.हालही में जो राजन ने मुझे इस गाने का कन्सेप्ट बताया. तो ऐसे अनुठे गाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित था.”
निर्देशक जो राजन ने कहा, 'शायद यह पहली बार हैं की एक गाने को रिकॉर्ड करके उसे एक विवाह समारोह में शूट किया हो. और यह निजी तौर पर देखने के लिए नहीं होगा बल्कि वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है। ट्रैक की रचना करने वाले के लिेए विपिन और संगीतमय रूप से रचना करने के लिए बहु-प्रतिभाशाली पवनदीप राजन के साथ हमें जुडेने का मौका मिला . अरूनिता भी एक प्रतिभाशाली गायिका हैं.”
अरूनिता कहती है, ”जो राजन सर और विपीन पटवा जी केसाथ पहली बार काम किया. उनके साथ काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा. यह मेरा पहला बिदाई गीत है. गाने की कई सारी बारीकियां मुझे जो राजन सर ने समझायी. गाना काफी सुरीला हुआ है.”
चोकलेट पाई सिंगल इस गाने के निर्माता हैं, वह कहते है, “पवनदीप और अरुनिता दोनों काफी टैलेंटेड हैं. औऱ विपीन पटवा एक टैलेंटेड म्युजिक निर्देशक हैं. जिनको मैं काफी सालों से जानता हुँ. उनकी वजह से जो राजन जैसे एक बडे निर्माता निर्देशक के साथ मुझे काम करने का मौका मिला हैं. मुझे उम्मीद है, यह सुरीला गीत आप सबको पसंद आयेगा”