Advertisment

आशा भोसले सहित इन कलाकारों को बंगविभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आशा भोसले सहित इन कलाकारों को बंगविभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सर्वोच्च सम्मान बंगविभूषण से सम्मानित किया। सोमवार को कोलकाता के नजरूल मंच में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान भोसले को स्वयं मुख्यमंत्र ममता बनर्जी ने सम्मानित किया। इसके अलावा बंगला सिनेमा के सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी, गिरीजा देवी, पूर्व न्यायधीश श्याम सेन, लेखक समरेश मजूमदार और मोहम्मद हबीब को भी बंगविभूषण से नवाजा गया। वहीं बंगविभूषण से फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य, पार्थ घोष को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा संगीतकार अरुंधति होमचौधरी और श्रीराधा बंद्योपाध्याय को बंगश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर ममता ने कहा कि लाताजी ने बांग्ला भाषा में कितने संगीत सुनाया है। मैं उन्हें यह पुरस्कार देना चाहती थी। लेकिन, वह बीमार है, तो उन्हें मैं नहीं ला सकी। हम आशा जी को यहां लेकर आये है। मैंने बेंगलुरु में मना डे को यह सम्मान दिया था और आज, हम आशा जी को यह पुरस्कार दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि साल 2011 में बंगाल में ऐतिहासिक सत्ता परिवर्तन के बाद वाम मोर्चा को हरा मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

publive-image Asha Bhosle conferred with the Banga Bibhushan Award by the West Bengal CM Mamata Banerjee publive-image Asha Bhosle conferred with the Banga Bibhushan Award by the West Bengal CM Mamata Banerjee publive-image Prosenjit Chatterjee, Asha Bhonsle publive-image Prosenjit Chatterjee, Asha Bhonsle, Mamta Banerjee, Shyamal Kumar Sen

Advertisment
Latest Stories