पुण्यतिथि: हिंदी सिनेमा को अंग्रेजी बीट्स देने वाले आर डी बर्मन पैदा होते ही बन गए थे ‘पंचम दा’
हिंदी सिनेमा में अंग्रेजी बीट्स की शुरुआत कर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले महान संगीतकार आरडी बर्मन का आज भी हर कोई फैन है। हिंदी गानों को सुनने वालों की लिस्ट में आर डी बर्मन के गाने न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। खुशी हो या ग़म हर तरह के मौके और मूड म