Advertisment

शमीम खान द्वारा 'टिफा द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवॉर्ड्स' का शानदार आयोजन 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शमीम खान द्वारा 'टिफा द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवॉर्ड्स' का शानदार आयोजन 

“टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में श्री रामदास आठवले (केंद्रीय मंत्री), श्रीपद नाइक (आयुर्वेद मंत्री), श्री फागन सिंह कुपस्ते (मंत्री भारत सरकार), सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियों की शिरकत की अवार्ड, पुरूस्कार और इनाम से कलाकारों का हौसला बढ़ता है। उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है। ऐसा ही एक अवार्ड समारोह शमीम खान पिछले आठ वर्षों से कराते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने यह शो मुंबई के पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मेरियेट होटल में आयोजित किया। टिफा अवार्ड का शानदार आयोजन कामयाब रहा। जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया।

शमीम खान द्वारा आयोजित टिफा (द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स) “टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद थीं। इस अवार्ड शो में न केवल हस्तियों को इनाम से नवाजा गया बल्कि कई कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस भी देखी गई।

इस शो में उदित नारायण ने अपने कुछ गीत गा कर दर्शकों और श्रोताओं का दिल जीत लिया। मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो का शानदार आयोजन हुआ, जिसके लिए सभी ने शमीम खान को शुभकामनाएं दीं। शमीम खान हमेशा चैलेंज स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं।

शमीम खान ने यहां कहा कि चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है। मै सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने इस अवॉर्ड शो को बेहद कामयाब बनाया। पिछले आठ साल से यह अवॉर्ड फंक्शन किया का रहा है। इस अवॉर्ड शो में तिरंगा के डायरेक्टर श्री मेहुल कुमार, अमीन पठान, भाग्यश्री, गोविंद नामदेव जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं।

भाग्यश्री ने यहां कहा कि आज फिल्म मैंने प्यार किया को तीस साल पूरे हो गए लेकिन लोग आज भी मुझे याद रखे हुए हैं, प्यार करते हैं, यह बड़ी बात है, मैंने भी अपने फैन्स से प्यार किया है। गुलशन ग्रोवर को भी यहां अवॉर्ड से नवाजा गया उन्होंने कहा 'आपके सम्मान भरे शब्दों के लिए शुक्रिया। शमीम खान को इस अवॉर्ड शो के आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं। नए साल में शांति और सुकुन चाहता हूं।

नया साल मेरे लिए बहुत अहम है। आज लोग कहते हैं 'पहले के जमाने जैसी खलनायकी फिल्मों से चली गई' लेकिन अगले साल मेरी कई फिल्मे आ रही हैं। मेरे लिए यह नया साल उम्दा होगा। मेरी आने वाली फिल्मों में महेश भट्ट साहेब की सड़क 2 के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और मुम्बई सागा शामिल हैं।

गुलशन ग्रोवर ने यहां सभी से फिट रहने का मंत्रा बताते हुए कहा कि अपने पेट को कचरे का डब्बा ना समझें, सोच समझ कर खाएं। गीतकार नितिन रायकवार ने यहां परफॉर्म किया। यहां बेस्ट कोरियोग्राफर गीता कपूर, लीजेंड्री कॉमेडियन सुनील पाल, लीजेंड्री एक्टर गोविंद नामदेव, गोल्डन ईरा वॉइस सपना मुखर्जी, महेश ठाकुर (बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट) भाग्यश्री वर्सेटाइल एक्ट्रेस, वर्सेटाइल एक्टर गुलशन ग्रोवर को सम्मान मिला। यहां शमीम खान, पद्मिनी कोल्हापुरी, उदित नारायण, सरोज खान के हाथों 100 फ्लिक्स नामक ओ टी टी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया। शक्ति कपूर ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आर्या बब्बर ने डांस किया और आर्या बब्बर ने कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को अवॉर्ड दिया। हिना खान और शिवांगी जोशी को भी अवॉर्ड से नवाजा गया।

संभावना सेठ ने परफॉर्म किया, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ औनर भी दिया गया। सरोज खान को भी अवॉर्ड दिया गया। मधुबाला, मीना कुमारी और रेखा जैसी लीजेंड्री एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट पेश किया मिस मोनिका ने।

यहां आए सेलिब्रिटीज में मेहुल कुमार, उदित नारायण, सरोज खान, भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, आरती नागपाल, अरुण बख़्शी, मोनिका बेदी, शिवांगी जोशी, जन्नत ज़ुबैर, अयान ज़ुबैर, गीता कपूर, सुगंधा मिश्रा, मंत्री रामदास आठवले, आयुर्वेद मंत्री श्रीपद नायक, संभावना सेठ, आर्य बब्बर, गोविंद नामदेव, सपना मुखर्जी, सुनील पाल, नितिन रायकवार, डॉ संकेत भोंसले, हिना खान, अखिल सचदेवा जैसे कई नाम शामिल हैं। प्रीतम प्यारे और सिमरन ने इस अवॉर्ड शो की एंकरिंग की। परवाज़ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित टिफा २०१९' के प्रचारक की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी संभाली। । ..... छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

शमीम खान द्वारा Shivangi Joshiशमीम खान द्वारा Sugandha Mishra, Padmini Kolhapureशमीम खान द्वारा Sunil Palशमीम खान द्वारा Hina Khan

शमीम खान द्वारा

शमीम खान द्वारा Arun Bakshiशमीम खान द्वारा Udit Narayan, Ramakant Mundeशमीम खान द्वारा Sugandha Mishraशमीम खान द्वारा Ramakant Mundeशमीम खान द्वारा Divyanka Tripathiशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Geeta Kapurशमीम खान द्वारा Mehul Kumarशमीम खान द्वारा Yogesh Lakhaniशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Ramakant Munde, Arun Bakshiशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Mohsin Khanशमीम खान द्वारा Shehzad Khanशमीम खान द्वारा Ramakant Munde, Arun Bakshiशमीम खान द्वारा Saroj Khanशमीम खान द्वारा Shehzad Khan, Arun Bakshiशमीम खान द्वारा Bhagyashree, Gulshan Grover, Mahesh Thakurशमीम खान द्वारा Govind Namdev, Sudha Namdev, Shakti Kapoor, Bhagyashree, Padmini Kolhapure, Divyanka Tripathiशमीम खान द्वारा Ramakant Munde, Gulshan Groverशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Mehul Kumar, Sunil Palशमीम खान द्वारा Sugandha Mishra, Arya Babbar, Sanket Bhosaleशमीम खान द्वारा Bhagyashree, Padmini Kolhapureशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Ramdas Athawaleशमीम खान द्वारा Mehul Kumar, Bhagyashree, Gulshan Groverशमीम खान द्वारा Udit Narayan, Sunil Pal, Shakti Kapoor, Mehul Kumarशमीम खान द्वारा Udit Narayanशमीम खान द्वारा Tiifa Awards 2019शमीम खान द्वारा Ramakant Mundeशमीम खान द्वारा Ramakant Munde

और पढ़े:

2019 में इन 10 वेब सीरीज एक्ट्रेसेस ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार

Advertisment
Latest Stories