Advertisment

बॉडी बिल्डर्स के उत्साहवर्धन के लिए दलेर मेहंदी ने लगाईं वेलनेस जिम में हाज़िरी

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
बॉडी बिल्डर्स के उत्साहवर्धन के लिए दलेर मेहंदी ने लगाईं वेलनेस जिम में हाज़िरी

बॉलीवुड में पॉवर हाउस के नाम से मशहूर पॉप गायक दिलेर मेहंदी ने शनिवार 18 सितम्बर को बॉडी बिल्डर्स का उत्साहवर्धन किया. दरअसल ये बॉडी बिल्डर्स मिस्टर वर्ल्ड टाइटल के लिए उज्बेकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जाने वाले हैं. यह प्रतियोगिता अक्टूबर महीने में होगी. पुनीत सिंह निंद्रा द्वारा आयोजित वेलनेस जिम घिटोरनी में इस इवेंट का आयोजन किया गया.

Advertisment

इस मौके पर दलेर मेहंदी ने न सिर्फ बॉडी बिल्डर्स को उनकी किट पुरस्कार में दी बल्कि उनको जीत के आने की शुभकामनाओं से भी परिपूर्ण किया. दलेर मेहंदी ने बताया कि वो तो हमेशा से ही एथलीट्स के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने अपने गाने ‘दंगल-दंगल’ का भी ज़िक्र किया जो बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था.

दलेर मेहंदी ने मनमीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरु दयाल यादव, मीता भाटिया, दीपक आदि पहलवानों को वर्कआउट किट देकर उनका सम्मान किया व उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं.

दलेर मेहंदी अपने यूनीक स्टाइल और बेहतरीन पॉप म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में दलेर मेहंदी ने गणपति बप्पा को समर्पित ‘चिंतामणि गणेश’ गीत रिलीज़ किया है. ऑडियंस को इसके म्यूजिक से भी ज़्यादा इसकी वीडियो पसंद आ रही है.

बॉडी बिल्डर्स के उत्साहवर्धन के लिए दलेर मेहंदी ने लगाईं वेलनेस जिम में हाज़िरी

Advertisment
Latest Stories