जिगनेश भुटा, योगेश पोपट, करिश्मा ठाकेर और जिगनेश शाह ने मिलकर अपनी कंपनी सेलेब एम के एक साल पूरा होने के मौके पर एक भव्य पार्टी और अवॉर्ड का आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटल में किया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बेपनाह सीरियल की माहिरा शर्मा और एक्ट्रेस कायनात अरोरा ने डांस परफॉर्मेंस किया वहीँ सिंगर्स ने गाकर इवेंट में चार चाँद लगा दिए। एल आर एक्टिव आयल के मालिक अरुण शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। पंकज बेरी, राजू श्रीवास्तव, जसलीन मथारू, फैजु, जन्नत ज़ुबैर, डी जे रामजी गुलाटी, जेडी मजीठिया, भूमि त्रिवेदी, मीत ब्रदर्स, प्रीति पिंकी, शाहिद माल्या, विकल्प मेहता और कई कलाकार को अवॉर्ड से नवाज़ा गया। सुनील पाल, वी आई पी, एकता जैन और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ख़ास इस अवॉर्ड फंक्शन में आये।
Advertisment
Raju Srivastava & Jignesh Bhuta
Shaheed Mallya
Aakash bhuta, Guru Ashish Singh, Jignesh Bhuta & Karishma Thaker