Advertisment

गोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’

गायक, कवि और सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री कामिनी खन्ना की किताब 'कामिनी ऐसी ही है,' को परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बीच लॉन्च किया गया था। किताब श्रीमती खन्ना के जीवन की कहानी पर आधारित है और किताब में ये भी बताया गया है कि जीवन में किन चीजों ने उनके नजरिए को बदल दिया।

Advertisment

इस मौके पर कामिनी खन्ना के भाई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा सम्मानित अतिथि थे और उन्होंने पुस्तक का शुभारंभ किया। कामिनी खन्ना ने कहा, 'यह मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। मेरे पास अभी मिश्रित भावनाएं हैं और मैं एक ही समय में बहुत उत्साहित और घबरा गई हूं, मैं बस आशा करती हूं कि लोग मेरी जीवन यात्रा को स्वीकार करें।'

गोविंदा ने कहा, 'मैं कामिनी के साथ उसके बड़े दिन पर यहां खड़ा हूं, मुझे उस पर बहुत गर्व है और मैं उसके लिए सभी खुशी और सफलता की कामना करता हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक एक बार इसे पढ़ने के बाद उसकी किताब को पसंद करेंगे।'

गोविंदा की भांजी, अभिनेत्री और कामिनी की बेटी रागिनी खन्ना ने कहा, 'यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है, मैंने उन्हें हर रोज बढ़ते देखा है। वह मुझे हर रोज प्रेरित करती हैं और उनकी किताब भी सभी को प्रेरित करेगी।' । '

गोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ Govindaगोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ Govindaगोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ Govinda, Kamini Khanna, Ragini Khanna, Kirti Kumarगोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ Govindaगोविंदा ने लॉन्च की बहन कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ Ragini Khanna, Kamini Khanna

Advertisment
Latest Stories