मुंबई में रागिनी खन्ना ने अपना पहला सिंगल मुझसे प्यार करते हो लॉन्च किया
रागिनी खन्ना ने अपना पहला सिंगल मुझसे प्यार करते हो लॉन्च किया. आपको बता दें की रागिनी खन्ना का यह गाना लिखा और कंपोज़ में कामिनी खन्ना द्वारा रचित। कामिनी खन्ना जो एक ज्ञात लेखक, संगीत निर्देशक, गायक, एंकर, आरजे और ज्योतिष के साथ सौंदर्य के संस्थापक हैं।