भारत के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, एमएक्स टकाटक ने रैपर एवं अभिनेता सिद्धू मूसेवाला को जोड़ा है। इस कदम से अपने अनेक फैंस को खुश करते हुए सिद्धू दिलचस्प कंटेंट द्वारा नए दर्शकों से जुड़ने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन के साथ अपनी 6 महीने की एक्सक्लुसिव अवधि में, सिद्धू लाईव सत्रों द्वारा फैंस से बात करेंगे, अपने ओरिज़नल गाने सबसे पहले और केवल एमएक्स टकाटक समुदाय को दिखाएंगे और आकर्षक हैशटैग चैलेंजेस में भाग लेंगे। सिद्धू ने हाल ही में अपने नए लोकप्रिय गाने के आधार पर एक चैलेंज ‘सेलिब्रिटी किलर’ रिलीज़ किया, जिसमें पूरे देश के यूज़र्स की भारी प्रतिभागिता देखने को मिली, जिन्होंने लिप सिंकिंग के साथ उनकी धुनों से कदम मिलाए।
एमएक्स टकाटक पर रैपर के फैंस को क्या देखने को मिलेगा, उसकी झलक पाएं-
https://share.mxtakatak.com/l9nms4G7
इस प्लेटफॉर्म पर सिद्धू को कुछ ही हफ्तों में 3.2 मिलियन लाईक्स और 1.1 मिलियन फौलोअर्स मिल चुके हैं। सिद्धू ने उद्योग में अपनी पहचान सन 2017 में गाने ‘सो हाई’ के साथ बनाई। तब से ही, यह पंजाबी गायक व अभिनेता पूरी दुनिया में भारतीयों का दिल जीतता आ रहा है। वो अब एमएक्स टकाटक ऐप पर अपने फौलोअर्स के साथ बेबाक बातचीत करने के लिए तैयार है। यहां पर उसके फौलोअर्स उसके लेटेस्ट ट्रैक - ‘सेलेब्रिटीकिलर’ पर वीडियो बनाएंगे। उसने हाल ही में अपने फैंस को इस चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए वीडियो पोस्ट किए। यह प्लेटफॉर्म देश में उभरते हुए संगीतकारों एवं कलाकारों का गढ़ बन गया है, जहां विभिन्न अभियानों के साथ उन्हें चमकने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यह बात सिद्धू को बहुत पसंद आई।
इस बारे में सिद्धू मूसेवाला ने कहा, ‘‘पिछले साल जब महामारी फैली थी, तब से ही मैंने देखा कि एमएक्स टकाटक ने उभरते हुए कलाकारों एवं संगीतकारों को दर्शकों से कनेक्ट होने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक मंच प्रदान किया है। एमएक्स टकाटक से जुड़ने से इस ऐप पर मौजूद फैंस के साथ मेरा संपर्क मजबूत होगा और मैं अन्य उभरते हुए कलाकारों को भी प्रेरित कर पाउंगा। मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूँ। मेरे वीडियो को अब तक मिली प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगता है।’’
सिद्धू विराट कोहली, हार्दिक पांड्या आदि के समूह में शामिल हो गए हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटीज़ के समूह का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस प्रतिष्ठित कंपनी में आने की खुशी है। आज संगीतकार एमएक्स टकाटक जैसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं, जहां पर आकर वो अपने फैंस से कनेक्ट हो सकें और अपने म्यूजि़क को प्रमोट कर सकें। आईडीजीएएफ के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटी किलर मेरा दूसरा गाना है और इस गठबंधन द्वारा यह गाना दूर-दूर तक जाएगा।’’
एमएक्स टकाटक विभिन्न क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज़ जैसे विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा, मेल्विन लुईस और हार्दिक पांड्या का अपने फैंस से बात करने के लिए चहेता प्लेटफॉर्म है। यहां पर 48 मिलियन से ज्यादा अद्वितीय क्रिएटर्स और 150 मिलियन मासिक एक्टिव यूज़र्स हैं। एमएक्स टकाटक आपकी एंटरटेनमेंट की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप है। इस ऐप ने उपभोक्ता एवं क्रिएशन के अनुभवों में अभूतपूर्व वृद्धि प्रदर्शित की है और यह मार्केट लीडर साबित हुआ है, जो कंटेंट क्रिएटर्स एवं लाँग-टेल इन्फ्लुएंसर्स का विशाल समुदाय बना रहा है।